Darbhanga News: बहादुरपुर. सैदनगर में शनिवार को सड़क पर अंचल अमीन के साथ मारपीट की गयी. इसमें अमीन गंभीर रूप से जख्मी हो गये. लोगों ने आनन-फानन में डीएमसीएच में भर्ती कराया. वहीं लोगों ने मारपीट करने वाले दो व्यक्ति को पकड़ इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. इस मामले में अंचल अमीन गया जिला निवासी संजय साहु के पुत्र तरुण कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें गोविंदपुर गीदड़गंज निवासी पप्पू पासवान के पुत्र पिंटू पासवान, गंगा साहु के पुत्र अजय कुमार समेत अन्य अज्ञात को आरोपित किया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मारपीट मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जख्मी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर धराये दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताया जाता है अंचल अमीन तरुण कुमार मनियारी पंचायत से सरकारी कार्य कर लौट रहे थे, इसी क्रम में सैदनगर में साइड लेने को लेकर एक ही बाइक पर सवार तीन युवक से उनकी कहासुनी शुरू हो गयी. बात इतनी बढ़ गयी कि बाइक सवार तीनों युवक अमीन के साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान लोहे के रॉड से प्रहार करने पर अमीन गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने अमीन को डीमएसीएच पहुंचाते हुए इसमें से दो युवक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

