Darbhanga News: बहेड़ी. एपीएम थाना क्षेत्र के मनोरथा गांव निवासी संजीत लालदेव की पुत्री प्रियंका कुमारी ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए अपने पति सहित सात लोगों के विरुद्ध बहेड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसका कहना है कि उसकी शादी 2023 में स्थानीय थाना क्षेत्र के बलिगांव निवासी उपेंद्र लालदेव के पुत्र मनीष लालदेव के साथ हुई थी. उसे दो वर्ष की एक पुत्री भी है. शादी के एक वर्ष बाद उसका पति, ससुर, सास, भैंसुर, उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. दहेज में बाइक व नकद तीन लाख रुपये की मांग करने लगे. नहीं देने पर उसे मानसिक व शरीरिक रुप से प्रताड़ित करने लगे. थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

