Darbhanga News: बेनीपुर. स्थानीय व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष सह शिवराम निवासी 55 वर्षीय अधिवक्ता राम कुमार झा की मौत बुधवार को मनीगाछी थाना के चनौर में सड़क दुर्घटना में हो गयी. जानकारी के अनुसार अधिवक्ता झा अलीनगर प्रखंड के गरौल पंचायत में न्याय मित्र के रूप में भी कार्यरत थे. वहीं साप्ताहिक बैठक में भाग लेने जा रहे थे, इसी क्रम में चनौर पेट्रोल पंप के निकट टेंपो से उतरे ही थे कि तेज रफ्तार में एक अज्ञात बाइक चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिरकर जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए मनीगाछी पीएचसी ले गये, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके निधन की सूचना से उनके पैतृक गांव सहित व्यवहार न्यायालय में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. विदित हो कि अधिवक्ता झा गत कई दशकों से बेनीपुर व्यवहार न्यायालय में कार्य करते थे. वर्तमान में वे बेनीपुर बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पद पर भी आसीन थे. घटना की पुष्टि करते हुए मनीगाछी थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. घटना के विरुद्ध ट्राफिक थाना दरभंगा में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

