Darbhanga News: बेनीपुर. धनतेरस, दीपावली के साथ आस्था का महापर्व छठ की तैयारी में क्षेत्र के लोग जुटे हैं. इसे लेकर जहां जगह-जगह छठ पर्व में उपयोग आने वाले बांस व मिट्टी के बर्तनों के बाजार सजने लगे हैं, वहीं नगर प्रशासन भी छठ घाटों की साफ-सफाई में जुट गया है. कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुष्पांकर ने बताया कि 29 वार्डो में 96 छठ घाटों को चिह्नित किया गया है. इन सभी घाटों की साफ-सफाई नगर प्रशासन की ओर से प्रारंभ कर दी गयी है. इस साल भी नगर प्रशासन द्वारा आंतरिक स्रोत से सभी छठ घाटों की साफ-सफाई, पहुंच पथ की मरम्मति व रोशनी की व्यवस्था की जा रही है. इसीके तहत वार्ड तीन में छठ घाट की साफ-सफाई कार्य का रविवार को पार्षद प्रतिनिधि आशीष रंजन दास व सफाई सुपरवाइजर मोहन चौधरी ने जायजा लिया. इस दौरान सफाई कर्मियों को कई निर्देश भी दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

