Darbhanga News: दरभंगा. समाहरणालय में डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई. इसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, ई-शिक्षा कोष पर शिक्षकों की उपस्थिति, पीएम पोषण योजना, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन, यू-डायस, सुरक्षित शनिवार और सैनिक निर्माण कार्य बिंदुओं की समीक्षा की गयी. डीएम ने स्कूलों का निरीक्षण तथा ऑनलाइन शिक्षकों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि जो शिक्षक नियमित रूप से उपस्थिति नहीं बना रहे हैं, चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करें. कहा कि मध्यान्ह भोजन किसी भी परिस्थिति में बंद नहीं होना चाहिए. यदि चावल की कमी है, तो बगल वाले विद्यालय से चावल लिया जाये. पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं संस्थान स्तर पर लंबित आवेदनों का शतप्रतिशत सत्यापन कराने को कहा.
नामांकन कम होने को लेकर तारडीह के बीइओ, संचालक एवं वार्डन से स्पष्टीकरण
डीएम ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन शतप्रतिशत करने का निर्देश दिया. साथ ही बालिका काे सभी सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने को कहा. डीएम ने विद्यालयों में नामांकन कम रहने को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तारडीह, संचालक एवं वार्डन से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया.
यू-डायस में इंट्री संतोषजनक नहीं रहने को लेकर चार बीइओ का वेतन स्थगित
यू-डायस में इंट्री संतोषजनक नहीं रहने को लेकर नगर, हनुमाननगर, कुशेश्वरस्थान तथा बहेड़ी के बीइओ का वेतन स्थगित कर दिया गया. बीइओ के पद पर अन्य विभाग से प्रतिनियुक्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अवकाश में जाने से पूर्व डीइओ एवं अपने विभाग से अवकाश स्वीकृत कराया करें.
अभिभावक को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये प्रेरित करेंगे बच्चे
डीएम ने कहा कि 28 मई तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये मेगा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. बच्चे अपने अभिभावक को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये प्रेरित करेंगे. डीइओ सभी विद्यालयों के माध्यम से पात्र बच्चों का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में डीइओ कृष्णानंद सदा, डीपीओ शिक्षा नवीन कुमार ठाकुर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है