Darbhanga News: दरभंगा. चैती दुर्गा पूजा का प्रसाद खाने को लेकर हुए विवाद में धारदार हथियार से एक युवक की हत्या कर दी गयी. घटना में दो अन्य युवक जख्मी हो गये. घटना नगर थाना क्षेत्र के लालबाग की है. मृतक के परिजन व स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में सड़क जाम कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ वन अमित कुमार के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस वहां पहुंच गयी. आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया गया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. मृतक की पहचान लालबाग निवासी अमरनाथ मंडल के पुत्र 20 वर्षीय अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. पिता का कहना है कि चैती दुर्गा पूजा में रविवार को प्रसाद लाने गया था. वहां उनके पुत्र से प्रसाद छीन लिया गया. कुछ लड़कों ने उसे मारा. एक दिन बाद सोमवार को भी कुछ लड़कों ने घेरकर पुत्र को मारा. गंभीर अवस्था में अभिषेक को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक की मां संगीता मंडल का कहना है कि उनके पुत्र को विगत दो दिन से आरोपित मार रहे थे. अभिषेक पत्तल लेकर प्रसाद लाने गया था. प्रसाद भी छीन लिया और मारकर जख्मी भी कर दिया. समाज के लोग जब आरोपित के घर पर बात करने गये, तो उनलोगों पर भी हमला कर दिया. मृतक के पिता व मां प्रदीप, संजीव, राजेश सहित अन्य पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगा रहे हैं.सात नामजद, पांच गिरफ्तार
नगर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया मामले को लेकर मृतक के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सात लोगों को नामजद किया गया है. इसमें से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रदीप कुमार मंडल, संजीव कुमार मंडल, राजेश कुमार मंडल, राजीव कुमार मंडल व संजय कुमार मंडल शामिल हैं. अन्य दो फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि देर रात स्थानीय थाना को सूचना मिलती है कि अभिषेक गंभीर अवस्था में है. उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. मारपीट का मामला है. जांच की जा रही है. नामजद लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

