Darbhanga News: बहादुरपुर. सोनकी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में तालाब में नहाने के दौरान डूबने से पांच वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गयी. इसकी जानकारी मिलते ही परिजन समेत आसपास के लोगों की भीड़ तालाब किनारे जुट गयी. लोगों की सूचना पर पहुंची सोनकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. मृतक की पहचान फेकला थाना क्षेत्र के विउनी-अन्दामा पंचायत के भटानी निवासी संजीव मुखिया का पांच वर्षीय पुत्र अंश कुमार के रूप में हुई. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. बच्चा का शव गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. लोगों ने परिजनों को सांत्वना देते हुए शव का अंतिम संस्कार कराया. स्थानीय मुखिया अजित चौपाल ने इसकी सूचना सीओ को दी. बताया जाता है कि अंश कुमार अपने ननिहाल लक्ष्मीपुर गांव गया था. वहां घर के बगल स्थित तालाब में नहाने चला गया. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूबने से उसकी मौत हो गयी. दो बड़ी बहन व अंश भाई में अकेला था. पिता मजदूरी व मछली पालन कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. इस संबंध में सीओ निश्चल प्रेम ने बताया कि जानकारी मिली है. संबंधित हल्का कर्मचारी को जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. वहीं फेकला थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि घटना लक्ष्मीपुर गांव की है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है. फिलहाल यूडी केस दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

