Advertisement
जाले-वसंत पथ पर गड्ढे में पलटी बोलेरो
बाल-बाल बचे बराती जाले-वसंत पथ पर रात के 9.00 बजे हुआ हादसा कमतौल : जाले-वसंत पथ पर लक्ष्मीपुर टोला स्थित मदरसा के ठीक सामने बारात लेकर जा रही एक बोलेरो गाड़ी बीते शुक्रवार की रात करीब 9 बजे गड्ढे में पलट गई. इसे गड्ढे से बाहर निकालने की बारियों ने काफी कोशिश की, लेकिन सफल […]
बाल-बाल बचे बराती
जाले-वसंत पथ पर रात के 9.00 बजे हुआ हादसा
कमतौल : जाले-वसंत पथ पर लक्ष्मीपुर टोला स्थित मदरसा के ठीक सामने बारात लेकर जा रही एक बोलेरो गाड़ी बीते शुक्रवार की रात करीब 9 बजे गड्ढे में पलट गई. इसे गड्ढे से बाहर निकालने की बारियों ने काफी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके. लिहाजा बारातियों को गंतव्य तक जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए भी घंटों मशक्कत करनी पड़ी.
भगवान का शुक्र था कि सड़क किनारे गड्ढे में पलटने के बावजूद बोलेरो सवार बारातियों के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. हालांकि बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो पानापुर से बारात लेकर बोलेरो जाले की ओर जा रही थी. अचानक लक्ष्मीपुर टोला से निकलकर एक बाइक मुख्य सड़क पर पहुंच गयी. सामने से आने वाली बाइक को बचाने के फेर में बोलेरो सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. संयोग रहा कि तीन पलटी मारने के बावजूद उसमें बैठे किसी भी यात्री को कोई खरोंच तक नहीं आयी. दुर्घटना की सूचना मिलते जी जाले पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. गाड़ी को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है. बताया जाता है कि 4 मई तक ही बोलेरो का इश्योरेंस था.
सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी गंभीर
दरभंगा. दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर रविवार की शाम भराठी पंचायत के मनिहास निवासी मो. अजमतुल्ला की मौत सड़क दुर्घटना में जख्मी हो जाने के बाद हो गयी. बताया जाता है कि वे अपनी पत्नी खूशबू परवीन के साथ बाइक से दरभंगा जा रहे थे. इसी दौरान सोभन चौक के निकट बाइक का संतुलन बिगड़ जाने के कारण गिर पड़े. इससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सिमरी पुलिस ने उसे इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
पत्नी खूशबू को सिंहवाड़ा पीएचसी भेज दिया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार वह इलाज के लिए तेज गति से बाइक चलाकर दरभंगा किसी डाक्टर के यहां जा रहे थे. वह साल भर पहले सउदी से घर आए थे, उसके बाद शादी हुई थी.
किशोरी जख्मी : कमतौल. जाले पश्चिमी पंचायत के बेलदार टोली निवासी दिनेश महतो की पुत्री लखिया कुमारी (15) को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पड़ोसी से किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था, जिसमें हुई मारपीट में वह जख्मी हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement