चार यात्री जख्मी, सभी डीएमसीएच रेफर
Advertisement
ट्रक की ठोकर से बस चालक की मौत
चार यात्री जख्मी, सभी डीएमसीएच रेफर सिंहवाड़ा : दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर शुक्रवार की देर रात कमरौली मोड़ के निकट कौटिल्या ट्रेवल्स बस एवं मक्का लदे ट्रक के बीच टक्कर हो गयी. इसमें बस चालक पुर्णिया जिला के जेल रोड थाना स्थित मरंगा निवासी विशेश्वर प्रसाद सिन्हा के पुत्र सिंकू कुमार सिन्हा की मौत घटनास्थल पर […]
सिंहवाड़ा : दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर शुक्रवार की देर रात कमरौली मोड़ के निकट कौटिल्या ट्रेवल्स बस एवं मक्का लदे ट्रक के बीच टक्कर हो गयी. इसमें बस चालक पुर्णिया जिला के जेल रोड थाना स्थित मरंगा निवासी विशेश्वर प्रसाद सिन्हा के पुत्र सिंकू कुमार सिन्हा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं चार यात्री गंभीर रुप से जख्मी हो गये. सभी घायलां को इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार बस पुर्णिया से पटना जा रही थी.
देर रात भराठी के निकट बस में पीछे से एक अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे बस चालक नीचे गिर पड़ा तथा उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. गश्त पर जा रही सिमरी थाना की पुलिस कुछ देर बाद वहां पहुंची. पुलिस ने घायल को ईलाज के लिए सिंहवाड़ा पीएचसी पहुंचायी. चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को डीएमसीएच रेफर कर दिया. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. लाश का अंत्यपरीक्षण कर परिजन को सौंप दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement