31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : महाराष्ट्र में डॉक्टरों की पिटाई, बिहार में विरोध, हेलमेट पहन कर रहे इलाज

दरभंगा : बिहार के दरभंगा जिले में डीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने विरोध करने का अनोखा तरीका अपनाया है. जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में चिकित्सकों पर हुए हमले के विरोध में डीएमसीएच के डॉक्टरों ने हेलमेट पहनकर मरीजों का इलाज करना शुरू कर दिया है. हाल में महाराष्ट्र में डॉक्टरों पर मरीजों के परिजनों ने […]

दरभंगा : बिहार के दरभंगा जिले में डीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने विरोध करने का अनोखा तरीका अपनाया है. जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में चिकित्सकों पर हुए हमले के विरोध में डीएमसीएच के डॉक्टरों ने हेलमेट पहनकर मरीजों का इलाज करना शुरू कर दिया है. हाल में महाराष्ट्र में डॉक्टरों पर मरीजों के परिजनों ने हमला कर दिया था. अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है.



विरोध में पहना हेलमेट

डीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने विरोध स्वरूप शुक्रवार को वार्ड, आइसीयू और इमरजेंसी में दिन भर हेलमेट पहनकर मरीजों का इलाज किया. डॉक्टरों ने कहना था कि उन्होंने अपने सिर और चेहरे की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहन रखा है.



डॉक्टरों ने जताया विरोध

डॉक्टरों ने मीडिया को कहा कि हमलोगों ने डॉक्टरों पर बढ़ते हमले के विरोध में हमने यह कदम उठाया है. उन्होंने मांग की है कि देश में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए पुख्ता कदम उठाया जाये. डॉक्टरों ने कहा कि बार -बार चिकित्सकों के साथ आपातकालीन विभाग में मारपीट और दुर्व्यवहार की घटना होती है, इसके बावजूद सुरक्षा प्रदान नहीं की जाती है. वहीं विरोध में आवाज उठाने पर रेजीडेंट डॉक्टरों को ही भला-बुरा कहा जाता है.



महाराष्ट्र में हुई है घटना

गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में हुई घटना के विरोध में देश के कई अस्पतालों के डॉक्टर्स हड़ताल पर भी है.जिससे स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं. लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि हाल ही में खुद पर हमलों के बढ़ने से डॉक्टर्स बेहद दुखी हैं. उनका कहना है की ऐसी स्तिथि में जान का जोखिम हो जाता है जिससे काम नहीं हो पाता.



डॉक्टरों ने दी सफाई-

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें