दरभंगा : एक दारोगा व पेंथर मोबाइल पर गोली चलानेवाले शातिर चंदन कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी सदर थाना क्षेत्र के छिपलिया गांव से शनिवार की देर रात हुई.चंदन ने लहेरियासराय थाना क्षेत्र में दारोगा संतोष कुमार को गोली मारी थी. वहीं, समस्तीपुर जिले में पेंथर मोबाइल वीरबहादुर सिंह पर भी गोली चलाने का वह आरोपित है. पुलिस ने शनिवार की देर रात उसे गिरफ्तार किया. उसके पास से 7.63 बोर का यूएस लिखा एक पिस्टल, दो मैगजीन, 12 कारतूस, चार मोबाइल, सिम कार्ड, पासबुक व एटीएम कार्ड बरामद किया गया है.
Advertisement
शातिर अपराधी चंदन कुमार सिंह गिरफ्तार
दरभंगा : एक दारोगा व पेंथर मोबाइल पर गोली चलानेवाले शातिर चंदन कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी सदर थाना क्षेत्र के छिपलिया गांव से शनिवार की देर रात हुई.चंदन ने लहेरियासराय थाना क्षेत्र में दारोगा संतोष कुमार को गोली मारी थी. वहीं, समस्तीपुर जिले में पेंथर मोबाइल वीरबहादुर सिंह […]
चंदन हायाघाट थाना के हथौड़ी गांव निवासी भोला शंकर सिंह का पुत्र बताया जाता है. एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि चंदन की गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान चलाया गया था. उन्होंने कहा कि चंदन शातिर अमित
शातिर अपराधी
उर्फ सलमान का सहयोगी रहा है. दारोगा व पेंथर मोबाइल पर गोली चलाने के अलावा बजरंगी हत्याकांड समेत दर्जनों मामले उस पर चल रहे हैं. हाल ही में गांव की एक महिला ने दुष्कर्म को लेकर हायाघाट थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
एएसपी ने बताया कि 16 फरवरी को मब्बी ओपी क्षेत्र में शराब से भरा ट्रक पकड़ा गया था. इस मामले में भी चंदन नामजद अभियुक्त है. श्री अहमद ने बताया कि चंदन की निशानदेही पर पंडासराय से गुड्डू कुमार उर्फ गुड्डू कामत को पकड़ा गया है. गुड्डू शराब बेचने के अलावा चंदन का सहयोगी है. लहेरियासराय कोर्ट परिसर में मारपीट के एक मामले में गुड्डू फरार चल रहा था.
सदर थाना के छिपलिया गांव से पुलिस ने पकड़ा
गिरफ्तार शातिर व बरामद पिस्टल, कारतूस, मोबाइल के साथ एएसपी दिलनवाज अहमद.
सहयोगी गुड्डू कुमार को भी पुलिस ने दबोचा
एक पिस्टल, 12 कारतूस के साथ कई सामान बरामद
चंदन पर दारोगा व पेंथर मोबाइल को गोली मारने का है आरोप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement