15-20 लाख रुपये की खेल सामग्री जल कर राख
Advertisement
खेल घर के गोदाम में लगी भीषण आग
15-20 लाख रुपये की खेल सामग्री जल कर राख चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू आग लगने के कारणों का नहीं चल सका पता दरभंगा : नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मलेच्छ मर्दिनी सकमापुल के निकट गिरि जी ट्रक स्टैंड स्थित खेल घर के गोदाम में सोमवार की सुबह करीब […]
चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
आग लगने के कारणों का नहीं चल सका पता
दरभंगा : नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मलेच्छ मर्दिनी सकमापुल के निकट गिरि जी ट्रक स्टैंड स्थित खेल घर के गोदाम में सोमवार की सुबह करीब नौ बजे आग लगने से 15-20 लाख रुपये की खेल सामग्री जलकर खाक हो गई. अग्निशामक की तीन गाड़ियों एवं स्थानीय लागों की मदद से आग पर काबू पाने में करीब चार घंटे का वक्त लगा. मिली जानकारी के अनुसार उक्त परिसर में बने गोदाम में खेल घर का सामान रखा हुआ था. सुबह के करीब नौ बजे गोदाम में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें पूरे गोदाम को अपने आगोश में ले लिया. लोगों ने आनन-फानन में नगर थाना एवं अग्निशमन विभाग को सूचना दिये जाने के बाद करीब 9.30 बजे आग बुझाने के लिए घटना स्थल पर गाड़ी पहुंची थी.
आग की लपटें इतनी तेज थी कि अग्निशामक विभाग को आग बुझाने में छोटी व बड़ी तीन गाड़ियों से दुबारा पानी ले एवं स्थानीय लोगों की मदद से चार घंटे का समय लग गया. आस-पास के लोगों ने जैसे-तैसे मोटर से एवं बाल्टी में पानी भर भर कर आग बुझाने का प्रयास ंकिया. आग व धुंआ बढ़ते देख लोगों ने ईंट व बांस की मदद से भेंटिलेटर एवं चदरे से ढका छत को हटाये जाने के बाद भी करीब दो से तीन घंटा का वक्त लगा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोदाम में बिजली एवं जेनरेटर का कोई कनेक्शन नहीं था. बावजूद आग लगना जांच का विषय है.
सब कुछ जल कर हाे गया खाक
आग लगी गोदाम में एक साइट रवि कोहली खेल घर में लकड़ी एवं प्लास्टिक आदि से निर्मित खेलने की वस्तुएं रखी गयी थी. सभी वस्तुएं जलकर नष्ट हो गया. वहीं बगल में उमा सिलाई मशीन के मालिक आरएन झा ने हाल ही में एयर क्लीनर, टेबुल फैन एवं एलइडी लैंप रखने के लिए गोदाम लिया था. लोगों ने बढ़ते आग को देखकर आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर सामान निकाल कर बचाया. खेल घर के गोदाम की गेट पर रखा दो कार्टून एवं एक बोरा रखा सामान बचाया जा सका. आग पर काबू के लिए नगर थाना द्वारा एसडीओ को आग बुझाने के लिए और गाड़ी भेजने का निवेदन किया था. सूत्रों के अनुसार एसडीओ ने मात्र दो गाड़ी जिले में उपलब्ध होने की बात कही. इसमें एक बेनीपुर में होने की बात बतायी. मौके पर नगर थाना का एक दारोगा मोहन मिश्र निकाले गये सामान की सुरक्षा देने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे. लोगों ने कहा चार बार फोन कर चुका हूं. तब जाकर दो घंटे बाद नगर थाना अध्यक्ष अजित कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement