दरभंगा : अगामी 23 फरवरी को आयोजित दरभंगा मेडिकल कॉलेज की स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर बुधवार को डीएमसी में प्रभारी प्राचार्य सह मेडिसीन विभागाध्यक्ष डा़ बीके सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इस संबंध में डा. सिंह ने बताया कि स्थापना दिवस के मौके पर पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम और साइंटिफिक सेशन का भव्य आयोजन होगा. साथ ही टॉपर छात्रों को गोल्ड मेडल से भी सम्मानित किया जायेगा.
डा. सिंह ने बताया कि स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर 21 व 22 फरवरी को 1967 बैच के पास आउट चिकित्सकों का मिलन समारोह होगा. इसमें देश-विदेश से काफी संख्या में पूर्ववर्ती छात्रों के आने की संभावना है. बैठक में सभी विभागाध्यक्षों के अलावा सेवानिवृत्त चिकित्सक डा. केएनपी सिन्हा, डा. भोला नायक, डा. भरत प्रसाद, डा. रमण कुमार वर्मा, डा. अवध कुमार आदि मौजूद थे.