Darbhanga News: दरभंगा. प्रदेश स्तर पर दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षाशास्त्री में नामांकन के लिए स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी लनामिवि की ओर से दरभंगा सहित 11 शहर के 215 केंद्रों पर बुधवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी बीएड-2025) शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. परीक्षा में प्रदेश स्तर पर कुल एक लाख 18 हजार 811 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. उपस्थित छात्रों का प्रतिशत 90.26 रहा. हालांकि परीक्षा में एक लाख 31 हजार 629 छात्र-छात्राओं को शामिल होना था. 12 हजार 818 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इसमें बीएड के लिये 131411 तथा शिक्षाशास्त्री के 218 छात्र-छात्रा हैं. इसमें 78983 महिला परीक्षार्थियों में 71329 तथा 52,410 पुरुष परीक्षार्थियों में 47300 शामिल हुए. प्रवेश परीक्षा के लिए राज्य के 11 शहरों मे महिला एवं पुरुष के लिए अलग अलग शिक्षाशास्त्री सहित कुल 215 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे. महिला केंद्र की संख्या 137 तथा पुरुष के लिए 78 केंद्र बनाये गये थे. शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचारमुक्त एवं पारदर्शितापूर्ण परीक्षा आयोजन के लिए केंद्र पर चाक-चौबंद व्यवस्था थी. सभी परीक्षार्थियों की आधार आधारित बायोमेट्रिक जांच की गयी. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को साथ ले जाने पर पूरी पाबंदी रही. चार लेयर में सुरक्षा व्यवस्था बहाल थी. इसमें स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी, नोडल यूनिवर्सिटी, जिला प्रशासन एवं केंद्र स्तर से अनियमितता रोकने का प्रबंध किया गया था.
दरभंगा में निर्धारित 29 केंद्रों पर बीएड के 16585 एवं शिक्षाशास्त्री के 218 यानी कुल 16803 में से 15071 छात्र-छात्रा परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा के दौरान सीएम काॅलेज, सीएम साईंस काॅलेज व एमएलएसएम काॅलेज परीक्षा केंद्र का जायजा विशेष पर्यवेक्षक प्रो. अरुण कुमार सिंह ने लिया. पीआरओ डॉ बिंदु चौहान ने कुलपति के हवाले से लगातार छठी बार लनामिवि को स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी नामित करने के लिए कुलाधिपति के प्रति आभार व्यक्त किया. साथ ही पूरे बिहार में कदाचारमुक्त एवं शान्तिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने में सहयोग के लिए जिला प्रशासन, नोडल यूनिवर्सिटी एवं सीइटी-बीएड के राज्य नोडल पदाधिकरी एवं उनकी टीम को बधाई दी. वित्तपरामर्शी एवं प्रभारी कुलसचिव ने भी राज्य स्तरीय परीक्षा के आयोजन पर खुशी जतायी. राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता के अनुसार स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए त्रिस्तरीय निरीक्षण टीम का गठन किया गया था. प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के लिए विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक एवं प्रशासन द्वारा स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई थी. नोडल विश्वविद्यालय द्वारा नोडल विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक एवं विशिष्ट पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे.शहर- कुल केंद्र- कुल परीक्षार्थी- उपस्थित
आरा 15- 6872- 6129.भागलपुर 15- 8579- 7799.छपरा 09- 4129- 3760.दरभंगा 28- 16585- 14889.शिक्षाशास्त्री 01- 218- 182.गया 22- 16734- 15170.हाजीपुर 09- 4355- 4020.मधेपुरा 13- 5885- 5428.मुंगेर 11- 4902- 4479.मुजफ्फरपुर 29- 18047- 16434.पटना 50- 40077- 35699.पूर्णियां 13- 5401- 4822.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

