कलश शोभा यात्रा वाली खबर में जोड़ के लिए ::::::::: कुशेश्वरस्थान : प्रखंड क्षेत्र स्थित चैती दुर्गा मंदिरों में शुक्र वार को विधिवत पूजा अर्चना व वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच वासंती नवरात्रा की कलश स्थापना की गयी.इसमें घोड़सर व मसानखोन दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना के साथ ही शुरू हुई अखण्ड दुर्गा सप्तसत्ती पाठ से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था.क्षेत्र के घोड़सर,मसानखोन,महराजपुर,परसंडा तथा वनरझुला मंदिर में कलश स्थापना के संग वासंती नवरात्रा का शुभारंभ हुआ.पूजा को लेकर घोड़सर पूजा समिति के अध्यक्ष राधा रमन सिंह, पूजारी जनार्दन सिंह,सीताराम सिंह,ललन सिंह,पवन सिंह,रामवरन मुखिया,योगानंद सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे.सिंहवाड़ा : कलश शोभा यात्रा के साथ ही चैती नवरात्रा शुरू हो गया है. बुधवार को सिमरी, भरवाड़ा, कलिगांव एवं भवानीपुर मे कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. वहीं सिमरी में 501 कन्याओं द्वारा महादेव स्थान मिश्रौली में कलश भरा गया. इस कलश यात्रा के साथ सतोठाकुर, शंकर यादव, रमेश राम, भोलापासवान, रामचंद्र शर्मा साथ चल रहे थे. वहीं सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष राशीद परवेज एवं सिमरी थानाध्यक्ष राजन कुमार अपने दल बल के साथ चल रहे थे.
BREAKING NEWS
कलश शोभा यात्रा वाली खबर में जोड़ के लिए :::::::::
कलश शोभा यात्रा वाली खबर में जोड़ के लिए ::::::::: कुशेश्वरस्थान : प्रखंड क्षेत्र स्थित चैती दुर्गा मंदिरों में शुक्र वार को विधिवत पूजा अर्चना व वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच वासंती नवरात्रा की कलश स्थापना की गयी.इसमें घोड़सर व मसानखोन दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना के साथ ही शुरू हुई अखण्ड दुर्गा सप्तसत्ती पाठ से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement