14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga :कुशेश्वरस्थान में भीषण अग्निकांड, भठवन व मधुबन के 73 घर खाक

बड़गांव पंचायत के भठवन व दिनमो पंचायत के मधुबन गांव में गुरुवार की देर रात भीषण अगलगी की घटना हुई.

आधी रात बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मच गयी चीख-पुकार

जान बचाकर भागे लोग, तन का कपड़ा छोड़ कुछ भी नहीं बचा

सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की चार गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद पायी काबू

Darbhanga : कुशेश्वरस्थान/कुशेश्वरस्थान पूर्वी. बड़गांव पंचायत के भठवन व दिनमो पंचायत के मधुबन गांव में गुरुवार की देर रात भीषण अगलगी की घटना हुई. इसमें 73 घर धू-धूकर जल गये. अन्न, वस्त्र, नकदी सहित सभी सामान खाक हो गये. वहीं जोगीन्द्र यादव की चार बकरी झुलसकर मर गयी. इस घटना में एक झटके में कई परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये हैं. घटना की सूचना त्रिभुवन कुमार व विनोद कुमार ने एसडीओ उमेश कुमार भारती व अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी को दी. एसडीओ ने फायर बिग्रेड की चार गाड़ियों को घटना स्थल भेजा. रास्ता संकीर्ण होने के कारण अग्निशमन की गाड़ी 2.50 बजे घटनास्थल पर पहुंची. आग बुझाने में जुट गयी. घंटों मशक्कत के बाद सुबह 6.30 बजे पूरी तरह आग पर काबू पायी गयी.

जानकारी के अनुसार रात करीब डेढ़ बजे धर्मदेव यादव के छत की रेलिंग में लगे बिजली के डब्बे में हुई शॉर्ट-सर्किट से भठवन गांव के परशुराम यादव के घर में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इसमें केवल यादव, धर्मदेव यादव, ब्रह्मदेव यादव, राकेश यादव, संतोष यादव, लालन यादव, विजय यादव, अंगद यादव, मनटुन यादव, सियावती देवी, योगेन्द्र यादव, रंजीत यादव, विनोद यादव, पुलिन्दर यादव, प्रमोद यादव, मनोज यादव, छोटू यादव, सुदामा देवी, राज कुमार यादव, अमीर यादव, गणेश यादव, डोमी साह, विजय साह, राजकुमार साह, लहटन साह, गांधी साह, अनिल साह, लक्ष्मण साह, गरभू साह, हीरा साह, अर्जुन साह, बबलू साह, प्रमिला देवी, मनटून साह, मोहन साह, शिव साह, धर्मवीर साह, ललित शर्मा, तेजन शर्मा, बच्चा शर्मा, पंकज शर्मा समेत मधुबन गांव के राम कुमार गुप्ता, विवेकानंद गुप्ता, भागवत साह, संजय साह, राजीव साह, सुशील साह, संतोष साह, बैजनाथ साह, नीतीश साह, धनिक लाल साह, परमा नंद साह, जय कृष्ण साह, तरुण साह, अरुण साह, सरोज साह, अशोक साह, सुनील साह, अनिल साह, ओम प्रकाश चौपाल, मनोज चौपाल, कौशल चौपाल, प्रेम चौपाल, मुन्ना चौपाल, गणेश यादव, उमेश यादव, विद्यापति यादव समेत 73 घर खाक हो गये.

जिस समय यह घटना हुई, लोग अपने-अपने घरों में गहरी नींद में सो रहे थे. गनीमत रही कि उसी समय जोगीन्द्र यादव की नींद खुल गयी. वे मवेशी को चारा देने बाहर निकले तो आग की लपट देख शोर मचाने लगे. इस पर जगे लोग अपने व अगल-बगल के परिवार के लोगों को जगाया. मवेशियों को बाहर निकाला. यही कारण रहा कि अगलगी की इस घटना में किसी की जान नहीं गयी. चारों तरफ चीख-पुकार मच गयी. नींद की आगोश से उठे लोग बेसुध जान बचाकर भागने लगे. कोई भी परिवार अपने घर से एक भी सामान को निकाल नहीं सके. केवल शरीर का वस्त्र ही रह गया. जीवन भर की कमाई व पुरखों से विरासत में मिले सामान, जेवर, जमीन के कागजात, अन्न, वस्त्र, नकदी समेत सभी सामान जलकर स्वाहा हो गये.

एसडीओ ने लिया अग्निकांड का जायजा, तत्काल शुरू कराया सामुदायिक किचेन

कुशेश्वरस्थान/कुशेश्वरस्थान पूर्वी. बड़गांव पंचायत के भठवन व दिनमो पंचायत के मधुबन गांव में हुए भीषण अग्निकांड को लेकर शुक्रवार की सुबह एसडीओ उमेश भारती, सीओ राकेश सिंह यादव, राजस्व कर्मचारी सह आरओ दीपू कुमार ठाकुर व राजस्व कर्मचारी सन्नी कुमार के साथ पहुंचे. पीड़ित परिवारों का जायजा लिया. पीड़ितों को सांत्वना दी. कहा कि आपदा की इस घड़ी में प्रशासन मुस्तैदी से खड़ा है. नियमानुसार सभी परिवार को हरसंभव आपदा मद से सहायता दी जायेगी. राजस्व कर्मचारी पीड़ित परिवारों की सूची बनायी. उसके बाद सभी पीड़ितों को तत्काल एक-एक पॉलीथिन सीट, चूड़ा-गुड़ का पैकेट एसडीओ व सीओ ने वितरण किया. वहीं त्रिभुवन कुमार, विनोद कुमार यादव घटना की सूचना डीएम को देकर व एसडीओ से बात कर तत्काल पीड़ित परिवारों को राहत देने व सामुदायिक किचन चालू करने की मांग की. इसपर एसडीओ ने स्थिति सामान्य होने तक गांव के ही डिपो पर अंचल प्रसाशन की तरफ से सामुदायिक किचन चालू कराया. सुबह सात बजे ही रहिपुरा गांव के श्यामसुन्दर सिंह व ब्रजेश चौपाल ने पीड़ित परिवार के बीच बिस्कुट का वितरण किया. मौके पर उपप्रमुख संतोष कुमार यादव, पंसस सुजीत राय, दयाल झा, बड़गांव के पूर्व मुखिया बादल सिंह, राजकिशोर मुखिया, पूर्व सरपंच भोला राय, दिनमो के मुखिया अविनाश कुमार आजाद, विनोद कुमार ने पीड़ित परिवारों को ढांढ़स बंधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel