हाइटेक होगा गांव, कराया जा रहा सर्वे फोटो : फारवार्डेड परिचय : जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते बीडीओ व पीओ बीडीओ ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर दी जानकारी बिरौल. गांव को हाइटेक करने के लिए वार्ड स्तर पर सर्वेक्षण का कार्य शुरू हुआ है़ इसमें विभिन्न विभाग के कर्मी को लगाया गया है. बिरौल प्रखंड के सभी पंचायतों के 1 और 2 वार्ड में वार्ड सभा का आयोजन किया गया. इसी लेकर बीडीओ रजत किशोर सिंह एवं पीओ शम्भू भगत ने संयुक्त रूप से मनरेगा कार्यालय परिसर में बैठक आयोजित की. इसमें जीविका के डीपीएम इंद्र नाथ झा भी मौजूद थे़ जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए पीओ श्री भगत ने कहा कि सरकार ने वार्ड स्तर पर विकास का खांका तैयार किया जा रहा है. गांव को हाईटेक करने के लिए सबसे पहले सड़क,नाला, शौचालय, पेयजल की जरूरत है. इसके लिए वार्ड स्तर पर इन योजनाओं का चयन होगा. इसका अनुमोदन वार्ड स्तर से मिलेगा. इसके अलावा बिजली, इंदिरा आवास, विभिन्न पेंशन जो वंचित हैं,उनका भी सर्वे किया जा रहा है. वार्ड को पूरा पावर मिलेगा. कृषि और मनरेगा से संबंधित चर्चा हुई़ गरीबों को अब दूसरे प्रदेश रोजी रोटी की तलाश में नही जाना पड़ेगा. पंचायतों में सौर उर्जा प्लांट लगाये जायेंगे. इसमें शुद्व पेयजल पीने वाला पानी लोगो को मुहैया कराया जायेगा़ बीडीओ रजत किशोर सिंह ने कहा कि हर घर में चापाकल है परंतु अब प्रत्येक वार्ड में स्वच्छ पानी के लिए सौर प्लांट लगाया जायेगा. यह जिम्मेवारी मुखिया की होगी़ प्रत्येक वार्ड में एक घंटे पानी देने होंगे. यही पानी लोग पियेंगे. चापाकल के पानी से लोग स्नान और शौचालय की जरूरत को पूरा करेंगे. घर से पानी सड़क पर नही जाये इसके लिए मौजूद बीडीओ ने दरबाजा या घर के परिसर में सोखता होने का निर्देश दिया. कहाकि ऐसी भी योजनाएं मनरेगा में है. बौठक में मुखिया अशोक ठाकुर ,बिरेन्द्र चौधरी,कौशल सिंह ,बैजू मंडल,कारी यादव सहित अन्य मौजूद थे़
BREAKING NEWS
हाइटेक होगा गांव, कराया जा रहा सर्वे
हाइटेक होगा गांव, कराया जा रहा सर्वे फोटो : फारवार्डेड परिचय : जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते बीडीओ व पीओ बीडीओ ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर दी जानकारी बिरौल. गांव को हाइटेक करने के लिए वार्ड स्तर पर सर्वेक्षण का कार्य शुरू हुआ है़ इसमें विभिन्न विभाग के कर्मी को लगाया गया है. बिरौल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement