प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम कमतौल. प्रखंड संसाधन केंद्र कमतौल में आयोजित बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग-2016 प्रतियोगिता में मंगलवार को 100 मीटर दौड़ में मवि कमतौल के छात्र हनुमान प्रसाद, छात्रा प्रीती कुमारी, 400 मीटर रिले दौड़ में छात्र लालबाबू, विदेशी महतो, दुर्गेश कुमार, राकेश कुमार, छात्रा नेहा कुमारी, अंशु कुमारी,उजाला कुमारी, प्रीति कुमारी ने परचम लहराया़ वहीं 400 मीटर दौड़ में मवि बिहारी के छात्र अवधेश कुमार तथा छात्रा तन्नु कुमारी का जलवा कायम रहा़ लम्बी कूद में मवि योगियारा के छात्र राज कुमार तथा बुवि दोघरा की छात्रा रागिनी कुमारी अव्वल रही़ ऊंची कूद में मवि सहसपुर के मनोज कुमार तथा मुरैठा की रूपा कुमारी ने बाजी मारी़ वहीं कबड्डी में मवि ब्रहृमपुर, योगियारा, रेवढा, अहियारी गोट के छात्र क्रमश: विनय कुमार, राम कुमार, मुकेश कुमार, अमृत कुमार तथा छात्रा वर्ग में मवि कमतौल के तन्नु कुमारी, कन्या मवि कमतौल के विभा कुमारी, रतनपुर के सन्नू कुमारी तथा रुकमिणी कुमारी ने बाजी मारी़ वलीबाल में मवि कुम्हरौली हिंदी के मो़ अफरोज, मो़ अरसद, मवि कछुआ के अभिषेक, मुनचुन राम तथा बालिका वर्ग में मवि कमतौल के प्रतिभा कुमारी, निशा कुमारी, उमवि सोतिया के रिंकू कुमारी, उमवि योगियारा के रिया कुमारी ने बाजी मारी़ पेंटिंग्स में उमवि योगियारा के छात्र सत्यम कुमार मिश्र तथा छात्रा ज्योति कुमारी, क्विज में मवि पकटोला के दीपक कुमार एक तथा संस़्त वि अह्ल्यास्थान की छात्रा सौम्य कुमारी, सुगम संगीत में मवि मवि राढ़ी के मो़ सादिक, मवि जाले के अंजलि कुमारी, वर्ड कम्पीटिशन वर्ग एक से पांच में मवि रेवढा के रविकांत प्रसाद, मवि बिहारी के प्रज्ञा कुमारी, वर्ग छह से आठ में मवि पकटोला के ऋषि कुमार, मवि रेवढा के सोनी कुमारी, कविता लेखन में मवि बिहारी के छात्र आकाश कुमार तथा छात्रा दीक्षा कुमारी, कम्प्रिहेंसन में मवि ब्रहमपुर के श्याम कुमार और अनुपम कुमारी ने परचम लहराया़
प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम
प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम कमतौल. प्रखंड संसाधन केंद्र कमतौल में आयोजित बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग-2016 प्रतियोगिता में मंगलवार को 100 मीटर दौड़ में मवि कमतौल के छात्र हनुमान प्रसाद, छात्रा प्रीती कुमारी, 400 मीटर रिले दौड़ में छात्र लालबाबू, विदेशी महतो, दुर्गेश कुमार, राकेश कुमार, छात्रा नेहा कुमारी, अंशु कुमारी,उजाला कुमारी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement