रेल मुख्यालय तक पहुंचा पवन के ठहराव का मामला सिस्टम में समस्तीपुर जंकशन पर ठहराव फीड नहीं दरभंगा. दरभंगा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जानेवाली 11062 पवन एक्सप्रेस का ठहराव समस्तीपुर में होने को लेकर सिस्टम में सुधार नहीं किया है. मंगलवार की शाम सात बजे तक रेलवे के आरक्षण कंप्यूटर में समस्तीपुर लोकेशन पर ठहराव शामिल नहीं किया गया था. हालांकि सूत्रों की मानें तो यह मामला पूर्व-मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर तक पहुंच गया. बावजूद इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उल्लेखनीय है कि सप्ताह के चार दिन सोम, बुध, शुक्र और रविवार को इस ट्रेन का परिचालन दरभंगा से आरंभ हो गया है. पहले यह गाड़ी इन दिनों मुजफ्फरपुर से चला करती थी. शेष तीन दिन दरभंगा से 11066 का परिचालन होता था. इसे नियमित करते हुए विभाग ने दरभंगा तक विस्तार कर दिया. रेल सूत्र के मुताबिक भूलवश समस्तीपुर जंकशन पर इसका ठहराव अंकित नहीं किया गया, फलत: 11062 पवन एक्सप्रेस में समस्तीपुर से आरक्षण नहीं मिल रहा. इस बाबत 12 जनवरी के अंक में प्रभात खबर ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया. समस्तीपुर रेल मंडल के एक अधिकारी ने तत्काल इस समस्या से जोन को अवगत कराया. इसके बाद भी इस गलती को ठीक नहीं किया जा सका. दूसरी ओर 11066 का ठहराव भगवानपुर में नहीं दिया गया है, जबकि 11062 का ठहराव भगवान में दिखाया जा रहा है. यह भी भूल से हुई या फिर रेलवे के निर्णय के तहत हुआ, यह तो विभाग ही जाने .
BREAKING NEWS
रेल मुख्यालय तक पहुंचा पवन के ठहराव का मामला
रेल मुख्यालय तक पहुंचा पवन के ठहराव का मामला सिस्टम में समस्तीपुर जंकशन पर ठहराव फीड नहीं दरभंगा. दरभंगा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जानेवाली 11062 पवन एक्सप्रेस का ठहराव समस्तीपुर में होने को लेकर सिस्टम में सुधार नहीं किया है. मंगलवार की शाम सात बजे तक रेलवे के आरक्षण कंप्यूटर में समस्तीपुर लोकेशन पर ठहराव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement