बस ने ऑटो में मारी ठोकर, कई सवार हुए जख्मी फोटो::::::38,39परिचय : क्षतिग्रस्त ऑटो, घटनास्थल पर जुटी पुलिस गंभीरावस्था में एक को रेफर किया गया पीएमसीएचसिंहवाड़ा : दरभंगा मुजफ्फरपुर एनएच 57 पर मंगलवार को शाही तिरूपति बस जो मुजफ्फरपुर से दरभंगा जा रही थी. उसने पीछे से ऑटा को शोभन चौक के निकट पीछे से जबदरश्त ठोकर मार दी. जहां बस के साथ ऑटो कुछ दूर तक घसीटते चला गया. जहां ऑटो सवार आशेश्वर राम, भरहुल्ली, भरत प्रसाद मनिकौली, सीतासरण पाण्डेय, भरहुल्ली, बसंत पाण्डेय कोरा, विनोद यादव कलवारा, एवं भरहुल्ली पंचायत के रघवा टोला निवासी, चालक वकील सहनी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जहां स्थानीय लोगों की सहायता से सभी जख्मियों को इलाज के लिये डीएमसीएच भेज दिया. वही सीताशरण पाण्डेय की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वही एनएच पर घंटो तक अफरा- तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. थानाध्यक्ष राजन कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर दुर्घटना ग्रस्त बस एवं ऑटो को एनएच से हटाया. यातायात बहाल करवाया. उधर सिमरी एनएच 57 पर शास्त्री चौक के निकट बाईक सावर को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. जिससे बाईक क्षतिग्रस्त हो गया. वही जख्मी मुनचुन सहनी एवं दो अन्य को थानाध्यक्ष राजन कुमार ने इलाज के लिये डीएमसीएच भेज दिया. एक ही दिन कुछ ही देर के बाद दोनों घटनाओं से लोग सहमे हुए है. एनएच से यात्रा करने वाले के मन मे हमेशा भय समाया रहता है कि हम सही सलामत घर पहुचेंगे या नही. दिसम्बर महीने में ही करीब दर्जन भर से अधिक दुर्घटनाएं हो चुकी है. जिसमें लगभग 10 लोगों की जानें जा चुकी है.
BREAKING NEWS
बस ने ऑटो में मारी ठोकर, कई सवार हुए जख्मी
बस ने ऑटो में मारी ठोकर, कई सवार हुए जख्मी फोटो::::::38,39परिचय : क्षतिग्रस्त ऑटो, घटनास्थल पर जुटी पुलिस गंभीरावस्था में एक को रेफर किया गया पीएमसीएचसिंहवाड़ा : दरभंगा मुजफ्फरपुर एनएच 57 पर मंगलवार को शाही तिरूपति बस जो मुजफ्फरपुर से दरभंगा जा रही थी. उसने पीछे से ऑटा को शोभन चौक के निकट पीछे से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement