सड़क निर्माण को देंगे प्राथमिकता: सुनीलक्षेत्र भ्रमण के दौरान समस्या से रू-ब-रू हुए विधायक फोटो. 38परिचय. क्षेत्र भ्रमण करते विधायक सुनील चौधरीबहेड़ी: बेनीपुर के नव निर्वाचित विधायक सुनील चौधरी ने शनिवार को क्षेत्र भ्रमण किया. इस दौरान नागरिकों ने बाजार सहित बघौनी, मोटगाह, मझरगाही, गौड़ा, समधपुरा, भदुलिया, मधुवन, इनाई, पकरी आदि गांव में गर्मजोशी से उनका अभिनंदन किया गया. इसमें युवाओं ने श्री चौधरी को स्थानीय समस्याओं से अवगत भी कराया. लोगों की मांग पर उन्होंने भदुलिया टोले को मुख्य सड़क से जोड़ने, बघौनी, समधपुरा, मोटगाह, मझरगाही आदि गांवों की मुख्य सड़क के निर्माण को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया. वे मोरवाड़ा के प्राथमिक मकतब भी गये. वहां की समस्याओं से रुबरु होते हुए विद्यालय में सुमुचित शिक्षा वयवस्था बहाल कराने का भरोसा दिलाया. भ्रमण के दौरान उन्होने प्रखंड मुख्यालय, पीएचसी में चलने वाले कायोंर् की समीक्षा करते हुए इसके विकास में भी सहयोग की बात कही. वहीं उन्हांेने डाकबंगला की नरकीय हालत एवं बाजार में जल निकासी की सुविधा नहीं होने को लेकर लोगों को होनेवाली समस्या पर क्षोभ व्यक्त करते हुए इसे मॉडल बनाने की बात कही. मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष गंगा प्रसाद सिंह, राजद अध्यक्ष रामविलास यादव, कांग्रेस के मो. नसीरुद्दीन, कृष्ण कुमार प्रभाकर, बैजनाथ यादव, मनोज लाल देव आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
सड़क नर्मिाण को देंगे प्राथमिकता: सुनील
सड़क निर्माण को देंगे प्राथमिकता: सुनीलक्षेत्र भ्रमण के दौरान समस्या से रू-ब-रू हुए विधायक फोटो. 38परिचय. क्षेत्र भ्रमण करते विधायक सुनील चौधरीबहेड़ी: बेनीपुर के नव निर्वाचित विधायक सुनील चौधरी ने शनिवार को क्षेत्र भ्रमण किया. इस दौरान नागरिकों ने बाजार सहित बघौनी, मोटगाह, मझरगाही, गौड़ा, समधपुरा, भदुलिया, मधुवन, इनाई, पकरी आदि गांव में गर्मजोशी से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement