35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल से मानसिक व तार्किक शक्ति का विकास

खेल से मानसिक व तार्किक शक्ति का विकासतरंग प्रतियोगिता में छलकी बच्चों की प्रतिभाफोटो- 23परिचय- तरंग प्रतियोगिता मेें मंचासीन शिक्षक व अन्यसदर, दरभंगा : स्पोर्ट्स प्रतियोगिता से बच्चों में शारीरिक, मानसिक एवं तार्किक शक्ति का विकास होता है. विकास चाहे तन का हो या मन का. जरुरी दोनों है. सरकार ने स्कूली बच्चों के बीच […]

खेल से मानसिक व तार्किक शक्ति का विकासतरंग प्रतियोगिता में छलकी बच्चों की प्रतिभाफोटो- 23परिचय- तरंग प्रतियोगिता मेें मंचासीन शिक्षक व अन्यसदर, दरभंगा : स्पोर्ट्स प्रतियोगिता से बच्चों में शारीरिक, मानसिक एवं तार्किक शक्ति का विकास होता है. विकास चाहे तन का हो या मन का. जरुरी दोनों है. सरकार ने स्कूली बच्चों के बीच स्पोर्ट्स मीट की बहुत ही अच्छी शुरुआत की है. खासकर ग्रामीण इलाके में रहनेवाले बच्चोें के प्रति यह एक अच्छी पहल है. शनिवार को सीआरसी खुटवारा में संकुल स्तरीय बिहार सबजूनियर का आयोजन मीट तरंग प्रतियोगिता का अयोजन किया गया. मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डा. सुधरी कुमार झा ने दीप जलाकर इसका उद्घाटन किये. अपने संबोधन में श्री झा बच्चों को अपना भविष्य संवारने की कामना की. सीआरसी मनीष कु मार ठाकुर ने छात्र-छात्राओं को तरंग प्रतियोगिता के विषय में विस्तार से समझाये. प्रतियोगिता में भाग लिये प्रतिभागी बच्चों के बीच पुरस्कार भी वितरण किया गया. इस अवसर पर शिक्षक आनंदमोहन मिश्र, अरुण कु मार, विकास कु मार, प्रदीप कुमार, गंगाराम मंडल आदि सहित कई मौजूद थे. संचालन शंकर कुमार सिंह एवं हमीदुर रहमान द्वारा किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें