17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम दिन रहा समूह नृत्य व सुगम संगीत का वर्चस्व

अंतिम दिन रहा समूह नृत्य व सुगम संगीत का वर्चस्व डीएमसी ऑडिटोरियम में हुई एकांकी की प्रस्तुतिअंतिम दिन कई ज्वलंत मुद्दोंं पर हुई लघु नाटक की प्रस्तुतिफोटो- 26 से 30परिचय- 26- नाटक प्रस्तुत करत वैशाली के कलाकार27- नृत्य प्रस्तुत करती भागलपुर के प्रतिभागी28- शास्त्रीय गायन प्रस्तुत करते सुपौल के प्रतिभागी29- क लाकारों द्वारा बनायी गयी […]

अंतिम दिन रहा समूह नृत्य व सुगम संगीत का वर्चस्व डीएमसी ऑडिटोरियम में हुई एकांकी की प्रस्तुतिअंतिम दिन कई ज्वलंत मुद्दोंं पर हुई लघु नाटक की प्रस्तुतिफोटो- 26 से 30परिचय- 26- नाटक प्रस्तुत करत वैशाली के कलाकार27- नृत्य प्रस्तुत करती भागलपुर के प्रतिभागी28- शास्त्रीय गायन प्रस्तुत करते सुपौल के प्रतिभागी29- क लाकारों द्वारा बनायी गयी कलाकृति30- समूह गान प्रस्तुत करती कलाकारदरभंगा . राज्यस्तरीय युवा महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार को लघु नाटक, सुगत संगीत, समूह नृत्य, वाद्यवादन आदि विधाओं की एक से एक बढकर प्रस्तुति हुई. विभिन्न जिलों से आये प्रतिभागियों ने समूह नृत्य में रंगारंग प्रस्तुति दी. डीएमसी ऑडिटोरियम में लघु नाटक प्रतियोगिता में सुपौल जिला के प्रतिभागियों ने शराब से हो रही बर्बादी और युवा पीढ़ी के गुमराह होने के दर्द को बयां किया. वहीं भागलपुर के प्रतिभागियों ने बेटी बचाओ, बेटी पढाओं विषय पर आधारित एकांकी की प्रस्तुति दी. उनकी प्रस्तुति को खूब सराहा गया. उधर एकांकी में सूदखोरों की मार से पीडि़त परिवार की व्यथा का जीवंत चित्रण किया गया. इसमें दिखायागया कि कैसे हमारा अनपढ़ समाज सूदखोरों की जाल में फंसता है. बाद में मुखिया की पहल पर उसे इससे निजात मिलती है. नेहरु स्टेडियम में हुई नृत्य की प्रस्तुतिएकल नृत्य विद्या में मधेपुरा जिला की प्रतिभागी अनुष्का दास ने कत्थक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति पर खूब तालियां बजी. वहीं मुजफ्फरपुर जिला के विकास पासवान के कत्थक नृत्य की भाव भंगिमा देखने लायक रही. इसके अतिरिक्त वैशाली, मधुबनी, गोपालगंज आदि जिलों की प्रस्तुति भी सराही गयी. दरभंगा क्लब में गूंजा सुमन संगीतस्वर लहरियों में डूबते उतराते श्रोता और उसकी प्रस्तुति के रस में डूबे प्रतिभागियों के गीतों पर मंत्रमुग्ध हो रहे थे जज. मौका था राज्यस्तरीय युवा महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार को गोपालगंज के अनुपम कु मार के गाये गजल पर झुमने का. प्रतिभागी एक से बढकर एक प्रस्तुति देते रहे .मधेपुरा जिला के विकास ठाकुर की प्रस्तुति हुई. इंडोर स्टेडियम में गूंजा वायलीन की धूनइंडोर स्टेडियम में विभिन्न वाद्ययंत्रों की प्रतियोगिता में तबला, वायलीन, सितार, हारमोनियम आदि की प्रस्तुति हुई. इसमें संगीत प्रेमी देर तक जमे रहे ओर वाद्य वादन की रसास्वादन किये. दोपहर तक अधिकांश प्रस्तुतियां हुई संपन्नविभिन्न स्थलों पर चल रही प्रतियोगिताओ में अधिकांश विधाओं में प्रतिभागियों की प्रस्तुति दोपहर बाद तक संपन्न हो गयी थी. दोपहर बाद प्रतिभागियों की फौज अपने अपने गंतव्य को रवाना हुई. उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले प्रतिभागी ही, समापन समारोह में पुरस्कृत होने की लालसा में रुक गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें