दरभंगा : डीएम बाला मुरूगन डी ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में शुक्रवार को विभाग के क्रिया-कलापों को सुधारने व मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये. समाहरणालय के आंबेडकर सभागार में आयोजित स्वास्थ्य विभाग एवं जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में डीएम ने प्रस्तुत किये गये आंकड़ों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जितनी जल्दी हो सके सभी व्यवस्था को सुचारू करंे. स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन नियमानुकूल करने और डीएमसीएच की स्थिति सुधारने के कड़े निर्देश जारी किये.
उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष सफाई अभियान चलाकर दस दिनों में इसे चकाचक बना दें. यह अभियान एक जनवरी 2016 से चलेगा, जिसमें सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर डस्टबीन रखने, साइनेज लगाने के साथ-साथ जहां विद्युतीकरण नहीं हो सका है, वहां विद्युत कनेक्शन लेने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़े तो तीन फेज की विद्युत आपूर्ति लें नहीं तो अलग से ट्रांसफाॅर्मर भी उपलब्ध कराया जा सकता है.
उन्होंने संस्थागत प्रसव की संख्या काफी कम देखकर नाराजगी जाहिर करते हुए मार्च 2016 तक 60 प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने का लक्ष्य दिया. परिवार नियोजन के तहत पंचायतवार योजना बनाकर काम करने का निर्देश दिया. बैठक में सीएस डॉ राम सिंह, स्वास्थ्य चिकित्सा प्रभारी व डीपीआरओ मौजूद थे.