बीडीओ ने किया कस्तूरबा विद्याालय का निरीक्षणदरभंगा. जाले प्रखंड के दोघड़ा स्थित कस्तुरबा गांधी आवासीय विधालय का औचक निरीक्षण शुक्रवार को बीडीओ रागिनी साहू ने किया़ बेडरुम, शौचालय, रसोई घर सहित पुरे परिसर के रख-रखाव पर संतोष जताते हुए बीडीओ ने वार्डेन वंदना कुमारी को ठंढ बचाव के लिए सभी बच्चीयों के लिए गरम-गरम भोजन के साथ-साथ अलाव की व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया़ मौके पर एक मात्र शिक्षिका बबन कुमारी थीं़ लेखापाल मनोहर कुमार यादव एवं शिक्षिका सीमा कुमारी आवेदन देकर छुट्टी पर थे. टेस्ट परीक्षा से बेदखल छात्रों ने मचाया उत्पातविद्यालय पर बिफड़े विधायक जीवेशदरभंगा . जाले प्रखंड के ब्रहृमपुर स्थित ठाकुर विन्देश्वर शर्मा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अश्वनी कुमार शांडिल ने शुक्रवार को सेन्टप टेस्ट परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यालय के 160 छात्रों को बिना विद्यालय का ड्रेस पहनकर आने के कारण परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया़ इस पर आक्रोशित छात्रों ने हाईस्कूल के समीप ही सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे़ जबाबी कार्रवाई में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकेतर कर्मियों ने बच्चों को डंडा लेकर खदेड़ने लगे़ पीडि़त छात्रों व उनके अविभावकों के फोन पर संदेश पर स्थानीय विधायक जीवेश कुमार तत्काल वहां पहुचें और आक्रोशित छात्रों को शांत करते हुये प्रधानाध्यापक को छात्रों को अविलंब परीक्षा में शामिल करने को कहा़ तब जाकर छात्र अपने-अपने सीट पर पुन: पहुंचकर परीक्षा देने लगे़ वहीं प्रधानाध्यापक अश्वनी कुमार शांडिल ने बताया की बच्चों की उदंडता इतनी अधिक बढ़ गई है कि छात्र-छात्राओं कोे नियमित पोषाक पहनकर आने के आदेश का अक्सर छात्र-छात्रायें उल्लंघन करते रहने के कारण ही इस तरह की योजना बनाई गई थी़ बिना पोषाक के आने वाले इन सभी छात्रों को कहा गया था कि आज के विषय की परीक्षा उन्हें दंड स्वरुप मंगलवार को लिया जाएगा़डीआईजी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक फोटो::::::21परिचय : अधिकारियों के साथ बैठक करते डीआईजी दरभंगा. डीआईजी उमाशंकर सुधांशु ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य रुप से नन बैंकिंग एवं साम्प्रदायिक तनाव से संबंधित मामले पेंडिंग रहने के मामलों की समीक्षा की. मुख्यालय से आये निर्देश के आलोक में डीआईजी ने कहा कि इन मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करना है. बताया गया कि नन बैंकिंग से संबंधित एक मामला लहेरियासराय एवं दूसरा बहेड़ी थाना में पेंडिंग है. जबकि साम्प्रदायिक तनाव से संबंधित एक मामला बिरौल एवं दूसरा हायाघाट थाना में पेंडिंग है. संबंधित थाना के थानाध्यक्षों से कहा कि हर हाल में इसे शीघ्र निष्पादित कर सूचित करें. बैठक में एसएसपी एके सत्यार्थी, सिटी एसपी हर किशोर राय, संंबंधित थानाध्यक्ष समेत अन्य मौजूद थे. जीआरपी थाना में आरपीएफ के आरएन पांडेय के फर्द बयान शिवशंकर महतो का रेलवे अस्पताल में
BREAKING NEWS
बीडीओ ने किया कस्तूरबा वद्यिाालय का निरीक्षण
बीडीओ ने किया कस्तूरबा विद्याालय का निरीक्षणदरभंगा. जाले प्रखंड के दोघड़ा स्थित कस्तुरबा गांधी आवासीय विधालय का औचक निरीक्षण शुक्रवार को बीडीओ रागिनी साहू ने किया़ बेडरुम, शौचालय, रसोई घर सहित पुरे परिसर के रख-रखाव पर संतोष जताते हुए बीडीओ ने वार्डेन वंदना कुमारी को ठंढ बचाव के लिए सभी बच्चीयों के लिए गरम-गरम भोजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement