21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट मामले की जांच को ले संकायाध्यक्ष के संयोजकत्व में कमेटी गठित

मारपीट मामले की जांच को ले संकायाध्यक्ष के संयोजकत्व में कमेटी गठितदरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में17 दिसंबर को विवि के भू संपदाधिकारी डा. उमेश, सिक्यूरिटी एजेंसी के गार्ड के साथ विद्यानंद संस्कृत कॉलेज के सहायक प्राचार्य डा. धैर्यनाथ चौधरी, विवि कर्मी सुनील कुमार सिंह के बीच हुई मारपीट के आवेदन पर तीन […]

मारपीट मामले की जांच को ले संकायाध्यक्ष के संयोजकत्व में कमेटी गठितदरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में17 दिसंबर को विवि के भू संपदाधिकारी डा. उमेश, सिक्यूरिटी एजेंसी के गार्ड के साथ विद्यानंद संस्कृत कॉलेज के सहायक प्राचार्य डा. धैर्यनाथ चौधरी, विवि कर्मी सुनील कुमार सिंह के बीच हुई मारपीट के आवेदन पर तीन सदस्यीय जांच कमिटी गठित करने का आदेश कुलपति डा. देवनारायण झा ने दिया है .कुलपति के आदेश के आलोक में गठित कमिटी में संकायाध्यक्ष डा. विद्येश्वर झा को संयोजक तथा कुलानुशासक डा. चौठी सदाय को व समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद डा. शिवलोचन झा को बतौर सदस्य शामिल किया है. इसकी पुष्टि कुलानुशासक ने की है.पाठ्यक्रम संशोधन को ले समीक्षा समिति गठितदरभंगा. कासिंदसं विवि प्रशासन ने विद्वत परिषद के निर्णय के आलोक में 2015-16 से नवीन पाठ्यक्रम की अपेक्षित संशोधन एवं परिवर्द्धन के लिए समीक्षा समिति गठित किया है. विवि प्रशासन ने गठित कमिटी के संयोजक को 15 दिनों के भीतर निर्देशित कार्यपूरा करने को कहा है . समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद डा. शिवलोचन झाके संयोजकत्व में गठित कमिटी के सदस्य के रुप में पीजी धर्मशास्त्र विभाग के वरीय शिक्षक डा. श्रीपति त्रिपाठी, वेद विभाग के डा. विद्येश्वर झा, दर्शनशास्त्र विभाग के डा. बौआनंद झा, प्रधानाचार्य डा. दिनेश झा, डा. निदेश्वर यादव एवं परीक्षा विभाग के विशेष अधिकारी डा. शैलेंद्र मोहन झा को शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें