14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस- अनुशासन कमेटी की बैठक आज

कैंपस- अनुशासन कमेटी की बैठक आज दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 15 दिसंबर को अनुशासन कमेटी की बैठक कुलपति के कार्यालय कक्ष में बुलायी गयी है. इसकी जानकारी देते हुए कुलसचिव डा. अजीत कुमार सिंह ने कहा कि इस बैठक में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियाें पर लगे आरोपों के संबंध में […]

कैंपस- अनुशासन कमेटी की बैठक आज दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 15 दिसंबर को अनुशासन कमेटी की बैठक कुलपति के कार्यालय कक्ष में बुलायी गयी है. इसकी जानकारी देते हुए कुलसचिव डा. अजीत कुमार सिंह ने कहा कि इस बैठक में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियाें पर लगे आरोपों के संबंध में अनुशासनिक कार्रवाई के बाबत विमर्श होगा. इसमें कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा के अलावा प्रतिकुलपति प्रो. सैयद मुमताजुद्दीन, संकायाध्यक्ष डा. आइएन मिश्र, डा. विनोद कुमार चौधरी, प्रधानाचार्य डा. मेघन प्रसाद, कुलानुशाासक डा. अजय नाथ झा एव कुलसचिव स्वयं करेंगे. विवि मुख्यालय पर एआइएसएफ क्रांतिकारी का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शनकुलपति का 15 को फूूंकेंगे पुतलाविवि प्रशासन ने आंदोलित छात्रों पर दर्ज करायी प्राथमिकीफोटो- 11्रपरिचय- विवि के प्रशासनिक भवन के सामने लाठी डंडा से लैस एआइएसएफ के आंदोलित छात्र दरभंगा. ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन क्रांतिकारी के जिला इकाई की ओर से सोमवार को लनामिवि प्रशासन के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों का जत्था भोगेंद्र झा चौक से निकला जो विवि मुख्यालय पहुंचा. इनके आक्रोश का आलम यह था कि प्रशासनिक भवन एवं परीक्षा विभाग के कर्मियों ने स्वयं भीतर से ग्रील बंद कर दिया. वहीं ग्रील के बाहर स्थित महाविद्यालय निरीक्षक कला डा. श्यामचंद्र गुप्ता एवं विज्ञान डा. अजीत चौधरी एवं कुलानुशासक डा. अजय नाथ झा का नेमप्लेट वाला बोर्ड तोड़कर नीचे गिरा दिया. प्रदर्शन का नेतृत्व चंद्रभूषण झा कर रहे थे. इसके बाद इसी नेतृत्वकारी की अध्यक्षता में हुई सभा को संबोधित करते हुए डा. सुमन कुमार झा ने कहा कि कुलपति स्वयं लिखकर दिये गये फैसलों को खुद मानने से इनकार करते हैं. कुलपति अपने बल पर नहीं बल्कि दूसरे के बल पर विवि चलाना चाहते हैं. जो यह संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेेगा. शंकर कुमार सिंह ने कहा कि विवि में केवल कथित असामाजिक तत्व व कुलपति के मुहबोले लोगों की ही चलती है जो विवि के सभी गोपनीय फाइलों को अधिकारियों को डरा धमका कर निकाल लेता है और इसका उपयोग अपने लाभ के अनुकूल करता है. उदय कुमार मिश्र ने कहा कि अगर पढ़ाई का अधिकार मांगना, समय पर परीक्षा और रिजल्ट अपराध है तो हमलोगों को विवि प्रशासन अपराधी समझती है तो कोई बात नहीं. संगठन अपना आंदोलन जारी रखेगा. अभिलाष कुमार ने कहा कि विवि एवं कॉलेज छात्रों के लिए है न कि असामाजिक तत्वों के लिए. इसी बीच विवि प्रशासन की ओर से 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए बुलाया गया लेकिन वार्ता कक्ष में कुलपति की अनुपस्थिति को देख बहिष्कार कर प्रतिनिधि मंडल वापस लौट गया. आक्रोशपूर्ण नारेबाजी करते हुए पुन: भोगेंद्र झा चौक पर करीब आधा घंटा चौक को जाम कर दिया और टायर जलाकर नारेबाजी करते रहे. इसके कारण चौके के तीनों रास्ता अस्त-व्यस्त हो गया. छोटे-बड़े सैकड़ों वाहनों, रिक्शा, साइकिल एवं राहगीरों की लंबी कतार लग गयी. इसके उपरांत छात्रों ने संगठन के कार्यालय आकर अमर पासवान की अध्यक्षता में बैठक की और 15 दिसंंबर को कुलपति का पुतला दहन कर आंदोलन को गति देने के लिए शंखनाद किया. इसमेंचंद्रकांत यादव, मिथुन कुमार, राजीव कुमार, प्रिंस कुमार, कृष्ण मोहन मिश्र, राहुल सिंह, चंदर, ऋतिक, चंदन, रोहित, हेमानंद, हृदय नारायण यादव आदि शामिल थे. इधर विवि प्रशासन ने इस संगठन के सुमन कुमार झा व शंकर कुमार सिंह पर आंदोलन के दौरान विवि को नुकसान पहुंचाने संबंधी प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसकी जानकारी कुलसचिव डा. अजीत कुमार सिंह ने दी है.:::::::::::::::::::::::::::::::::ये हैं मुख्य मांग इन आंदोलनकारी छात्रों की मुख्य मांग एमएड 1997-98 का परीक्षाफल प्रकाशित करने, स्नातक द्वितीय खंड के परीक्षाफल में हुई गड़बड़ी की जांच कर पुन: परीक्षाफल प्रकाशित करने, कॉलेज व विवि में छात्र आंदोलन से संबंधित मुकदमे को वापस लेने, जिला मुख्यालय में एक-एक परीक्षा केंद्र बनवाने सहित 19 सूत्री मांगें शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें