पत्नी के बदले पति ले रहे थे क्लास बीडीओ के निरीक्षण में गायब पाये गये कई शिक्षकबीडीओ ने तीन एचएम के वेतन पर लगायी रोक गौड़ाबौराम. प्रखंड क्षेत्र के बौराम पंचायत में तीन विद्यालयों का बीडीओ सत्य नारायण पंडित ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई खामियां उजागर हुई. बीडीओ ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय मुशहरी टोल के एचएम अविनाश कुमार पासवान गायब पाये गये. शिक्षिका सैयदा खातून के बदले उनके पति जाकिर हुसैन वर्ग कक्ष में थे. मात्र दस बच्चे उपस्थित पाये गये. यहां मध्याह्न भोजन नहीं बन रहा रहा था. प्राथमिक विद्यालय सहनी टोल में प्रधानाध्यापक राम कुमार चौधरी वरीय अधिकारी के बदले छुट्टी के आवेदन को सहायक शिक्षक धीरज कुमार से स्वीकृति करा कर चलते बने. यहां प्रभार नहीं मिलने के कारण मध्याह्न भोजन बंद पाया गया. प्राथमिक विद्यालय धोबियाही में एक बजे तक बच्चों की उपस्थिति नहीं बनायी गयी थी. एमडीएम से संबंधित कोई पंजी बीडीओ को नहीं दिखाया गया. बीडीओ श्री पंडित ने बताया कि तीनों प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है. साथ ही सभी तीनों प्रधानाध्यापक का एक दिन का वेतन पर रोक लगायी गयी है.
पत्नी के बदले पति ले रहे थे क्लास
पत्नी के बदले पति ले रहे थे क्लास बीडीओ के निरीक्षण में गायब पाये गये कई शिक्षकबीडीओ ने तीन एचएम के वेतन पर लगायी रोक गौड़ाबौराम. प्रखंड क्षेत्र के बौराम पंचायत में तीन विद्यालयों का बीडीओ सत्य नारायण पंडित ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई खामियां उजागर हुई. बीडीओ ने बताया कि प्राथमिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement