21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरटपीएस में पड़े हैं दो हजार से अधिक आवेदन

आरटपीएस में पड़े हैं दो हजार से अधिक आवेदन सीओ का हस्ताक्षर नहीं होने से इस माह निष्पादित नहीं हुए एक भी आवेदनफोटो:::::15,16परिचय : आरटीपीएस काउंटर के अंदर फाइलों का लगा अंबार, काउंटर के बाहर कतार में खड़े लोग. बहेड़ी. अंचल के आरटीपीएस कार्यालय से इस महीने एक भी आवेदन निष्पादित नहीं होने को लेकर […]

आरटपीएस में पड़े हैं दो हजार से अधिक आवेदन सीओ का हस्ताक्षर नहीं होने से इस माह निष्पादित नहीं हुए एक भी आवेदनफोटो:::::15,16परिचय : आरटीपीएस काउंटर के अंदर फाइलों का लगा अंबार, काउंटर के बाहर कतार में खड़े लोग. बहेड़ी. अंचल के आरटीपीएस कार्यालय से इस महीने एक भी आवेदन निष्पादित नहीं होने को लेकर आवेदकों को जाति, आवासीय, आय एवं एलपीसी के लिए मुख्यालय का चक्कर लगाना पर रहा है. विद्यालयों में पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि खाते के माध्यम से दिये जाने के निर्णय को लेकर खास कर छात्रों को आवासीय प्रमाण-पत्र बनाने के लिए काउंटर पर भीड़ लगी रहती है, लेकिन 30 नवंबर के बाद से सीओ का हस्ताक्षर नहीं होने के कारण मुख्यालय में 2000 से अधिक आवेदन कार्यालय में जमा हैं. इसको लेकर बराबर आवेदक हंगामा करते रहते हैं. जाति के लिए इस प्रखंड में समान्य काउंटर से 114 एवं तत्काल सेवा के 93, आवासीय के 300 एवं 381 एवं आय के 97 एवं 114 , एलपीसी के 14 एवं दाखिल खारिज के 46 आवेदन सीओ की अनुपस्थिति के कारण अंचल कार्यालय में लंबित पड़े हैं. जबकि सरकार आरटीपीएस काउंटर से तत्काल सेवा के तहत 24 घंटे के भी आवेदन को निष्पादित करने का दावा कर रही है. 3 दिसंबर से अब तक इन आवेदन के लंबित रहने के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे कोठरा के राधेश्याम मंडल, जोरजा के अनिता देवी, हरहच्चा के अमित सहनी ने कहा कि अपना आवेदन 1 दिसंबर को जमा किया था. नौडेगा की रेखा देवी, बलिगांव के प्रकाश यादव, सुंदर वन के सुधीर मंडल 5 दिसंबर को आय के लिए आवेदन जमा किया था. वही आवासीय के लिए हथौड़ी के बैद्यनाथ यादव, पघारी के उमेद लाल दास, जोरजा के रती चन्द्र मंडल 4 को दिये आवेदन. जाति के लिए खंगरैठा के दीपक कुमार, चक्का के दशरथ दास, बहेड़ी के सोनू कुमार मंडल बनडिहुली के राजीव कुमार अपने प्रमाण पत्र के लिए लगातार कार्यालय का चक्कर लगाने की बात कही. अंचल कार्यालय सूत्रों के मुताबिक सीओ सह एमओ दो दिसंबर से अवकाश में हैं, लेकिन अब तक उनके नहीं लौटने के कारण आवेदन लंबित है. सीओ ने जाते समय किसी को अपना प्रभार नहीं दिया था. वही सूत्रों के मुताबिक वे अवकाश के दौरान चिकेन पॉक्स से ग्रसित रहने के कारण अवकाश में बने रहने की सूचना जिला को दे चूके हैं. लेकिन अब तक प्रभार दिलाने की कार्रवाई नहीं होने के कारण यहां आवेदन लंबित रहने से आवेदकों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. इस संबंध में बीडीओ ने भी हाथ खड़ा करते हुए कहा कि मुझे प्रभार से संबंधित कोई पत्र नहीं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें