कैंपस- दीक्षांत की तिथि निर्धारण को कुलपति अधिकृत सीनेट की बैठक का भी जिम्मा वीसी को हीसिंडिकेट की बैठक में सदस्यों ने लिया निर्णय बीएड के रिजल्ट को मिली हरी झंडीकई पाठ्यक्रम की शुरुआत पर सिंडिकेट ने लगायी मुहरफोटो- 9परिचय- लनामिवि के सिंडिकेट की बैठक में भाग लेते कु लपति एवं अन्य सदस्यगण.दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की बैठक शुक्रवार को कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई. कुलपति के आवासीय कार्यालय में करीब चार घंटे तक 24 निर्धारित एवं 7 अन्यान्य मुद्दे पर मैराथन बैठक चली. बैठक में मुख्य रुप से विवि में दीक्षांत समारोह आयोजित किये जाने एवं सीनेट की बैठक आयोजित किये जाने की तिथि निर्धारण के लिए सिंडिकेट सदस्यों ने कुलपति को अधिकृत कर दिया. वहीं बीएड सत्र 2013-14 की परीक्षाफल प्रकाशित करने की सिंडिकेट से हरी झंडी मिल गयी. इसमें बहेड़ा स्थित जहीर आलम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के बीएड की परीक्षाफल प्रकाशन पर सिंडिकेट ने रोक लगा दी है. राजभवन से प्राप्त बीएड के नये रेगूलेशन को लागू कराने, एमएससी के दो छात्रों को छात्रवृति दिये जाने, शिक्षाकर्मियोंको 25 रुपये के शुल्क पर विवि की ओर से पेंशन बुक उपलब्ध कराये जाने एवं शिक्षकेतर कर्मियेां के प्रोन्नति को ले प्रमोशन कमेटी की अनुशंसा को सिंडिकेट ने अनुमोदित कर दिया है. निर्धारित एजेंडा में वित्त समिति की बैठकों में पारित अनुशंसा, डब्ल्यूआईटी के प्रबंध समिति की अनुशंसा, चयन समिति की अनुशंसा के आलोक में शिक्षकों के प्रोन्नति की स्वीकृति, परीक्षा परिषद में लिये गये निर्णय, दूरस्थ शिक्षानिदेशालय के सलाहकार परिषद के निर्णय को सिंडिकेट की ओर से स्वीकृति मिल गयी. दरभंगा के एमएलएसएम के शिक्षकों के प्रोन्नति से संबंधित नीतिगत निर्णय, भवन समिति की बैठक में पारित निर्णय, पीजी बॉयोटेक्नोलॉजी के सलाहकार परिषद के निर्णय, आउटसोर्स कर्मियों की नियुक्ति अनुमति सिंडिकेट ने दे दी है. वहीं ह्यूमैन कान्ससनेश एंड योगिक साइंस में पार्ट टाइम टीचर्स की नियुक्ति एवं पढाई शुरू करने, विवि के स्वास्थ्य केंद्र में नि: शुल्क दंत चिकित्सक की सेवा लेने तथा इंस्टीच्यूट ऑफ फॉरेने लैग्वेज में पढ़ाई शुरू कराने पर सिंडिकेट ने मुहर लगा दी है. प्रधानाचार्य की बैठक में लिये गये निर्णय, एमबीए के सलाहकार परिषद की बैठक में पारित निर्णय एवं पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान संस्थान के कलाकार परिषद की बैठक में पारित निर्णय को भी अनुमोदित किया गया. वहीं सदस्यों ने सीनेट की बैठक जनवरी माह में आयोजित किये जाने पर सहमति जतायी. बैठक के दौरान नये सिंडिकेट सदस्य के रूप में आये महेंद्र प्रसाद सिंह, लक्ष्मेश्वर राय को सिंडिकेट सदस्योें ने बधाई दी. वहीं सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डा. बिंदेश्वर पाठक के प्रति सिंडिकेट सदस्यों ने समेकित रूप से आभार प्रकट किया. बैठक में डा. फैयाज अहमद, डा. बैद्यनाथ चौधरी, डा. विनोद कुमार चौधरी, प्रतिकुलपति प्रो. सैयद मुमताजुद्दीन, कुलानुशासक डा. अजय नाथ झा, महाविद्यालय निरीक्षक विज्ञान डा. अजीत कुमार चौधरी, कुलसचिव डा. अजित कुमार सिंह सहित कई सदस्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
कैंपस- दीक्षांत की तिथि नर्धिारण को कुलपति अधिकृत
कैंपस- दीक्षांत की तिथि निर्धारण को कुलपति अधिकृत सीनेट की बैठक का भी जिम्मा वीसी को हीसिंडिकेट की बैठक में सदस्यों ने लिया निर्णय बीएड के रिजल्ट को मिली हरी झंडीकई पाठ्यक्रम की शुरुआत पर सिंडिकेट ने लगायी मुहरफोटो- 9परिचय- लनामिवि के सिंडिकेट की बैठक में भाग लेते कु लपति एवं अन्य सदस्यगण.दरभंगा. ललित नारायण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement