17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने कार्यपालक अभियंता व जेई को लगायी फटकार

डीएम ने कार्यपालक अभियंता व जेई को लगायी फटकारफोटो संभावित :::::::::::* कहा- आप पर अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई यही गनीमत है* बैंकों द्वारा नाजायज राशि मांगने की शिकायत पर जांच करने का दिया आदेश घनश्यामपुर . आप पर प्राथमिकी अब तक दर्ज नहीं हुआ और प्रपत्र क गठित नहीं हुए यह गनीमत है. […]

डीएम ने कार्यपालक अभियंता व जेई को लगायी फटकारफोटो संभावित :::::::::::* कहा- आप पर अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई यही गनीमत है* बैंकों द्वारा नाजायज राशि मांगने की शिकायत पर जांच करने का दिया आदेश घनश्यामपुर . आप पर प्राथमिकी अब तक दर्ज नहीं हुआ और प्रपत्र क गठित नहीं हुए यह गनीमत है. आप पर जल्द कार्रवाई होगी अन्यथा आप अपने कार्य में सुधार लायें. यह कड़ी फटकार जिलाधिकारी कुमार रवि ने बुधवार को प्रखण्ड मुख्यालय स्थित लम्बे समय से अर्द्ध निर्मित किसान भवन के निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता एवं जेई से कही. डीएम ने कड़ी फटकार देते हुए कहा कि दस दिसम्बर तक किसी भी स्थिति में अधूरे काम को पूरा करें नही तो आप पर प्रपत्र क गठित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. दस दिसम्बर की तिथि किसी भी स्थिति में पार नहीं होनी चाहिए. इस दौरान डीएम ने घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के चौकीदारों ने डीएम के समक्ष अपनी फरियाद रखी. चौकीदारों ने समय से वेतन नही मिलने,वेतन ऑन लाईन करने में बैंक कर्मियों के द्वारा हजार रूपये नाजायज राशि की मांग करने, ठंड को देखते हुए गर्म कपड़े उपलब्ध कराने आदि की मांग की. जिलाधिकारी ने तुरन्त अंचलाधिकारी शंभू ठाकुर को यथाशीध्र वेतन भुगतान करने ओर बैंक कर्मी के द्वारा नाजायज राशि की मांग करने की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. वही जयदेवपटी पंचायत अर्न्तगत परड़ी गांव में पीएचडी के द्वारा बनाये गये शौचालय का निरीक्षण भी किया. जिलाधिकारी ने सबसे पहले प्रखण्ड क्षेत्र के कोर्थू पश्चिमी पंचायत अर्न्तगत सोनहद गांव के किसान राजेन्द्र झा सहित दर्जनों किसानों के खेतों पर जाकर कृषि से सम्बधित विभिन्न कार्य फसल कटनी,जीरो टीलेज के माध्यम से गेहूं बुआइ की गहन समीक्षा की और उसी गांव में मत्सपालन कर रहे लक्ष्मी मुखिया के हेचरी का भी निरीक्षण किया. मुखिया से सब्सिडी के सर्दभ में पूछताछ की. जिसपर मुखिया ने सब्सिडी से वंचित रहने और बैंक कर्मी के द्वारा दस प्रतिशत की मांग करने की शिकायत की. डीएम ने तुरन्त जिला मत्स्यपदाधिकारी को मोबाइल पर कड़ी फटकार लगाते हुऐ सब्सिडी से लाभान्वित करने का निर्देश दिया. उपस्थित किसानों से जीरो टीलेज मशीन के माध्यम से गेहूं बुआई करने की अपील की. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी रामकिशोर राय ,बीडीओ अहमर अब्दाली, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार अजय,किसान सलाहकार रामसेवक सिहं,पशुपति कुमार,शिवशंकर सिंह सहित कई किसान सलाहकार और किसान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें