जाम की समस्या से निजात को पहल शुरुसीओ ने फुटपाथी दुकानदारों के साथ की बैठकबेनीपुर . बेनीपुर भगत चौक से अंबेदकर भवन तक प्रतिदिन लगनेवाली सड़क जाम का स्थायी निदान स्थानीय प्रशासन ने ढूंढना प्रारंभ कर दिया है. बुधवार को अंचलाधिकारी अल्पना कुमारी एवं बहेड़ा थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह ने स्थानीय फुटपाथी दुकानदारों केक साथ बैठक कर जाम का स्थायी समाधान करने का प्रयास किया. इस क्रम में थानाध्यक्ष श्री सिंह ने छोटे व्यवसायी को अपना दुकान सड़क के किनारे बने नाला के भीतर दुकान लगाने का निर्देश दिया. साथ ही आलू, केला ं सब्जी से लदे ट्रक को 8 बजे से पूर्व खाली करवाने या फिर हाट मैदान में ले जाकर खाली करने का निर्देश दिया. उपस्थिति व्यवसायियों ने प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देश का अनुपालन आज से ही किये जाने का निर्णय लिया. बैठक के बाद सीओ अल्पना कुमारी एवं थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह ने व्यावसायियों के साथ हाट मैदान एवं सड़क के किनारे लगाये दुकान का स्थल निरीक्षण किया और तत्काल आवश्यक निर्देश दिया. ज्ञातव्य है कि जाम बेनीपुर मुख्य पथ का पिछले दो माह से स्थायी समस्या बनी हुई है. इस क्रम में कई वरीय पदाधिकारी को भी इससे दो चार होना पड़ा है.
BREAKING NEWS
जाम की समस्या से निजात को पहल शुरु
जाम की समस्या से निजात को पहल शुरुसीओ ने फुटपाथी दुकानदारों के साथ की बैठकबेनीपुर . बेनीपुर भगत चौक से अंबेदकर भवन तक प्रतिदिन लगनेवाली सड़क जाम का स्थायी निदान स्थानीय प्रशासन ने ढूंढना प्रारंभ कर दिया है. बुधवार को अंचलाधिकारी अल्पना कुमारी एवं बहेड़ा थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह ने स्थानीय फुटपाथी दुकानदारों केक साथ बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement