Advertisement
जिंदगी व मौत से जूझ रहा पति डीएमसीएच में भरती
दरभंगा : राज कुमार सिंह का भरा-पूरा परिवार था. पति-पत्नी फुटपाथ पर दुकान कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. कमाई अधिक होने लगी. पति को नशे की लत लग गयी. यह लत ड्रग्स एडिक्ट तक पहुंच गया. ड्रग्स एडिक्ट के शिकार पति ने पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चों के साथ मारपीट रोजमर्रा की […]
दरभंगा : राज कुमार सिंह का भरा-पूरा परिवार था. पति-पत्नी फुटपाथ पर दुकान कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. कमाई अधिक होने लगी. पति को नशे की लत लग गयी. यह लत ड्रग्स एडिक्ट तक पहुंच गया. ड्रग्स एडिक्ट के शिकार पति ने पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चों के साथ मारपीट रोजमर्रा की आदत बना ली. साल दर साल यह आदत चलती रही.
सूखी परिवार कोलाहल में तब्दील हो गया. पत्नी और बच्चों की जिंदगी नरक बन गया. पत्नी का सब्र का बांध टूट गया. पत्नी ने बच्चों के साथ चार माह पूर्व गुवाहाटी(असम) से मायके दरभंगा चली आयी. बस बीच में भी पति ने पत्नी को परेशान करने की आदत नहीं छोड़ा, पति के आदत से आजिज पत्नी ने दरभंगा कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी.
पति 18 अगस्त को गुवाहाटी से ससुराल सदर थाना के कबीरचक गांव पहुंचा. ड्रग के नशे से धुत्त पति ने पत्नी को उसके मायके में भी चैन की नींद छीन ली. मायके वालों ने पति को घर में घुसने से रोक दिया. नशेड़ी पति सड़क के किनारे पड़ा हुआ था.
एक राहगीर की नजर ड्रग एडिक्ट इस व्यक्ति पर पड़ी. वह राहगीर ने उसे डीएमसीएच में भरती कराया. लावारिस पति के इलाज के दौरान पत्नी का मोबाइल नंबर मिला. डीएमसीएच के एक कर्मी ने पत्नी के मोबाइल नंबर पर पति के बारे में सूचना दी. पत्नी अपने दो भाईयों के साथ आज सुबह डीएमसीएच पहुंची.
डीएमसीएच में पति आज देर शाम तक अचेतावस्था में है. अपना नाम नहीं छापने की शर्त्त पर पति के अमानवीय व्यवहार की विस्तृत जानकारी देकर पत्नी फफक -फफककर रो पड़ी. पत्नी का कहना था कि वह यहां डीएमसीएच के बुलावे पर आयी है. ऐसे पति के साथ किसी भी हाल में उनके साथ रहने का उनका कोई इरादा नहीं है. अब उन्हें तीन बच्चों का लालन-पालन करना है. मायके ही उनका अब एकमात्र सहारा है.
यह ड्रग एडिक्ट पति यह भी सहारा को छीन लेना चाहता है. उसके पिता सेना से अवकाश प्राप्त हैं. और उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है. जानकारी दी कि ऐसी आदत को लेकर उसके पति को उनके परिजनों ने भी निकाल बाहर कर दिया है. पति का घर हाजीपुर में है. दोनों के परिवार गुवाहाटी में रहते थे और उसी दौरान दोनों की शादी हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement