Advertisement
बिहार में बह रही परिवर्तन की बयार
बहेड़ी : भाजपा की पर्वितन यात्र के क्रम में बुधवार को पघारी महादेव स्थान में बूंदा-बांदी के बावजूद आम सभा में लोगों की उमड़ पड़ी. इससे गदगद केन्द्रीय राज्य मंत्री राम कृपाल यादव ने कहा कि पर्वितन की आहट आज साफ देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि अपने गुरु लालू प्रसाद के लिए […]
बहेड़ी : भाजपा की पर्वितन यात्र के क्रम में बुधवार को पघारी महादेव स्थान में बूंदा-बांदी के बावजूद आम सभा में लोगों की उमड़ पड़ी. इससे गदगद केन्द्रीय राज्य मंत्री राम कृपाल यादव ने कहा कि पर्वितन की आहट आज साफ देखने को मिल रही है.
उन्होंने कहा कि अपने गुरु लालू प्रसाद के लिए वे हनुमान की तरह अपना जीवन न्योछावर कर दिया था, लेकिन जब चुनाव लड़ने की बारी आयी तो उन्होंने अपनों को ही बलि का बकरा बना दिया. जनता अब इनके झांसे में आने वाली नहीं है. पुत्र-पुत्री के मोह में फंसे मेरे पुराने गुरु को यदुवंशी समाज ने भी परख लिया है.
बिहार को अहंकारी एवं पारिवारिक पार्टी नहीं चाहिए. जरुरत विकास की है. पीएम नरेन्द्र मोदी ने 165 करोड़ का विशेष पैकेज देकर राज्य के विकास की उम्मीद जगा दी है,लेकिन यह सपना तब पूरा होगा जब राज्य में भी भाजपा की सरकार बनेगी. इस मौके पर सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि हनुमान के बिना राम अधूरे हो जाते हैं.
लालू के हनुमान रामकृपाल आज अंगद की तरह पीएम नरेन्द्र मोदी के पीछे पांव जमाये हुए हैं. इसको लेकर अहंकारी भी घबरा गये हैं. वही समस्तीपुर के लोजपा सांसद रामचन्द्र पासवान ने कहा कि राज्य में एनडीए की सरकार बन कर रहेगी. पार्टी के हायाघाट मंडल अध्यक्ष हेमचंन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई इस सभा का संचालन बहेड़ी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रामचन्द्र मुखिया ने किया.
इस मौके पर विधायक अशोक यादव, गोपालजी ठाकुर, एमएलसी सुनील सिंह के अलावा पार्टी के जिलाध्यक्ष हरि सहनी, पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश साह, हम के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी, लाजपा जिलाध्यक्ष गगन कुमार झा, रालोसपा के जिलाध्यक्ष राजीव कुशवाहा, सुरेन्द्र यादव, उपेन्द्र यादव, उदय शंकर चौधरी, डा. रामचन्द्र प्रसाद, प्रदीप कुमार, दिलीप कुमार, रवीन्द्र शर्मा, वीणा कर्ण आदि ने भी विचार व्यक्त किये. इस सभा में मुखिया संघ के प्रखंड सचिव सुरेन्द्र यादव ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इनमें पंसस चन्द्रवीर यादव, उमेश राम, नरेश दास एवं मुखिया रामगोविंद मंडल के नाम उल्लेखनीय हैं.
इस क्रम में भाजपा नेता आरके चौधरी की अगुआई में कार्यकत्र्ताओं ने पार्टी नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया. निमैठी व जोरजा में मंत्री श्री यादव को फूल-मालाओं से लाद दिया. इस दौरान सांसद कीर्त्ति आजाद, रामचंद्र पासवान, विधायकों का भी जोरदार अभिनंदन किया गया. इस अवसर श्री चौधरी के साथ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुजीत मल्लिक समेत कई अन्य प्रमुख थे.
बिहार में परिवर्तन का किया शंखनाद : कीर्ति
कुशेश्वरस्थान पूर्वी./कुशेश्वरस्थान : भाजपा के बिना बिहार का विकास संभव नहीं है. बिहार के चतुर्दिक विकास को लेकर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने सवा लाख हजार करोड़ रूपये का विशेष पैकेज की घोषणा कर बिहार के विकास की लकीर खींच दी है. प्रधानमंत्री की इस घोषणा से लालू प्रसाद एवं नीतीश कुमार पूरी तरह चित हो गये हैं. बिहार की जनता लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में राजग को जीताकर बिहार में सुशासन की सरकार बनायेगी. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने बुधवार को उच्च विद्यालय कुशेश्वरस्थान में परिवर्तन यात्र के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कही.
वही भाजपा सांसद कीर्ति झा आजाद ने कहा की बिहार में चारों ओर परिवर्तन का शंखनाद हो चुका हैं. बिहार में भाजपा गंठबंधन की सरकार बनी तो कुशेश्वरस्थान सहित दरभंगा एवं पूरे मिथिलांचल का चहुंमुखी विकास होगा. सभा को कामेशवर चौपाल, विधायक गोपालजी ठाकुर, विवेकानंद पासवान, हरि सहनी,ललन चौधरी,कृष्णकांत राम, घनश्याम राय,रामचंद्र पासवान समेत सहित अन्य ने संबोधित किया.
इस मौके पर धर्मशीला गुप्ता,राखी देवी,दुखा साह, अशोक आनंद, महेन्द्र पोद्दार, संजय सिंह, अरुण पासवान, रमेश पासवान, उमाशंकर साह, अंजलि भारती सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. बाजार पहुंचने पर बुधवार की अपराहन यात्र में शामिल भाजपा के केन्द्रीय मंत्री ,सांसद, विघायक एवं कार्यकर्ताओं का पार्टी कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया.
हल्की बूंदा बांदी के बीच परिवर्तन रथ के साथ पहुंचे केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, कीर्ति झा आजाद, रामचंद्र पासवान, गोपाल जी ठाकुर, अशोक यादव, संजय सरावगी, सुनील सिंह आदि को पाग माला एवं चादर देकर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. पार्टी के पूर्वी मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में दिनेश महतो, गजेन्द्र सिंह, कैलाश मिश्र, प्रदीप गुप्ता, विष्णुदेव शर्मा, विमलकांत झा आदि कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement