19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्स-रे कराये बिना लौटे पांच मरीज

बिजली की आपूर्ति नहीं, तकनीकी खराबी का चस्पा दिया गया सूचना फोटो : एक्स रे कक्ष के बाहर लगी सूचना, बहेड़ी : पीएचसी में बुधवार को किसी भी मरीज का एक्स-रे नहीं हुआ. बिजली एवं जेनेरेटर सुविधा के अभाव में शांति नायक हाई स्कूल के छात्र लालो कुमार का भी एक्स रे नहीं हो पाया. […]

बिजली की आपूर्ति नहीं, तकनीकी खराबी का चस्पा दिया गया सूचना फोटो : एक्स रे कक्ष के बाहर लगी सूचना, बहेड़ी : पीएचसी में बुधवार को किसी भी मरीज का एक्स-रे नहीं हुआ. बिजली एवं जेनेरेटर सुविधा के अभाव में शांति नायक हाई स्कूल के छात्र लालो कुमार का भी एक्स रे नहीं हो पाया. मोटगाह गांव की 65 वर्षीय शहीदा खातून के परिजनों ने इसको लेकर पीएचसी में हंगामा खड़ा कर दिया. इसकी शिकायत स्वास्थ्य प्रबंधक से की गयी. उन्होंने बगैर जांच किये कम्प्यूटर से एक सूचना निकाल कर एक्स-रे कक्ष के बाहर चिपका दिया. जिसमें तकनीकी खराबी के कारण एक्स-रे नहीं होने की बात लिखी थी. शहीदा खातून को आउटडोर में देख कर डाक्टर आरबी सिंह ने एक्स-रे कराने को कहा. उसे कफ के कारण परेशानी हो रही थी. डा. का पूर्जा लेकर वह एक्स रे रूम पर पहुंची तो वहां के कर्मियों ने बिजली आपूर्ति में बाधा के कारण एक्सरे करने से इनकार कर दिया. इसी को लेकर शहीदा के परिजन आपे से बाहर हो गये. स्वास्थ्य प्रबंधक ने भी बगैर जांच के सूचना चिपका दिया. जिसपर न तो उनका हस्ताक्षर था और न ही प्रभारी चिकित्सक का. स्ूात्रों के अनुसार एनजीओ की ओर से संचालित एक्स-रे के लिए बिजली या जेनेरेटर की सुविधा देने का प्रावधान पीएचसी को है, लेकिन पावर नहीं मिलने के कारण बुधवार को पांच मरीजों का एक्स-रे नही हो पाया. इसको संचालित कर रहे टेक्नीशियन शशि सिंह ने कहा कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें