अलीनगर, दरभंगाः अपनी सूख रही फसलों में जान डालने के लिए किसान कमला की धारा मोड़ने में लगे हैं. प्रखंड के गड़ौल गांव के निकट सैकड़ों किसान दिन-रात बांध बना रहे हैं. छह दिनों की लगातार मेहनत से ग्रामीणों ने नदी की मुख्य धारा को बांध दिया है. हालांकि नदी में धारा का वेग काफी कम है, लेकिन लोगों को आशा है कि यदि पानी गड़ौल गांव में बने बांध तक पहुंच कर खेतों की ओर चला गया तो गड़ौल के अलावा कुम्हरौल, इजरहा व मिर्जापुर के पश्चिमी बांध तक भी पहुंच जायेगा. इससे करीब पांच हजार एकड़ की फसल को लाभ मिलेगा.
तारडीह के ग्रामीणों से मिली प्रेरणा
गांव में पंपिंग सेट से पटवन व काफी मेहनत के बाद भी खेतों में हरियाली नहीं लौट रही थी. किसान काफी चिंतित थे. इसी बीच उन्हें पता चला कि गांव से गुजरने वाली कमला नदी में कटरा (तारडीह) के लोगों ने बांध बनाकर जलधारा खेतों की ओर मोड़ दी है. इसके बाद ग्रामीणों ने पूर्व मुखिया अतहर हुसैन के नेतृत्व में कमला पर बांध बनाने का संकल्प लिया. अब बांध तैयार होने के बाद किसान कटरा गांव के लोगों के संपर्क में हैं कि वे अपनी गांव की सीमा पर बांध को काटने दें. तभी पानी गड़ौल तक जा पायेगा. बता दें कि इससे पहले भी सुखाड़ से निबटने के लिए 2010 में ग्रामीणों ने इसी तरह सफलता पायी थी.