Darbhanga News: दरभंगा. दाखिल-खारिज से संबंधित आवेदन का निष्पादन तेजी से हो रहा है. अभी तक प्राप्त 98 प्रतिशत आवेदन निष्पादित हो चुके हैे. जिले के 18 अंचल में अभी तक प्राप्त 05 लाख 5178 आवेदनों में से 5989 आवेदन पेंडिंग हैं. इसमें 1624 आवेदन समय-सीमा के अंदर प्रक्रिया में हैं. जबकि निर्धारित तिथि 30 दिन समाप्त होने के बावजूद 35 दिनों से 3165 व 75 दिनों से 1200 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं. आंकड़े के अनुसार म्यूटेशन के लिए प्राप्त 05 लाख 5178 आवेदनों में से 02 लाख 96 हजार 810 का निष्पादन किया गया. जबकि 02 लाख 02 हजार 379 को अस्वीकृत कर दिया गया. इनमें सैकड़ों ऐसे आवेदन हैं, जिसे रद्द करने से पूर्व, कारण की जानकारी तक देना जरूरी नहीं समझा गया. ऐसे सैंकड़ों आवेदक डीएसएलआर कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.
अंचल – कुल आवेदन- 35 दिन से लंबित – 75 दिन से लंबित – अस्वीकृत
सदर – 79262 – 953 – 412 – 33002तारडीह – 15260 – 109 – 015 – 4068अलीनगर – 22034 – 066 – 020 – 5439बेनीपुर – 28609 – 272 – 045 – 12264बिरौल – 28257 – 044 – 025 – 11928घनश्यामपुर – 14419 – 275 – 046 – 3916गौड़ाबौराम – 16975 – 241 – 048 – 5454किरतपुर – 10413 – 008 – 007 – 4972कुशेश्वरस्थान – 17481 – 138 – 059 – 8295कुशेश्वर पूर्वी – 13761 – 098 – 053 – 5911बहादुरपुर – 51078 – 264 – 253 – 18195हायाघाट – 17218 – 135 – 057 – 8305हनुमाननगर – 18833 – 077 – 038 – 8461जाले – 33133 – 073 – 018 – 16033सिंहवाड़ा – 36921 – 070 – 007 – 14348केवटी – 25837 – 093 – 031 – 8214बहेड़ी – 52070 – 239 – 045 – 24359मनीगाछी – 23617 – 010 – 023 – 9215दाखिल-खारिज के लिए मिले आवेदन का 30 दिनों के अंदर निष्पादन का प्रावधान है. कुछ आवेदन 35 व 75 दिनों से निष्पादन के लिये लंबित है. शीघ्र ही इसके निष्पादन को लेकर संबंधित सीओ को निर्देश दिया गया है. सीओ स्तर से जिस आवेदन को त्रुटिपूर्ण साक्ष्य पर रिजेक्ट कर दिया जाता है, वैसे आवेदक को इसकी पूर्व सूचना देने एवं आवेदक द्वारा साक्ष्य उपलब्ध करा दिए जाने पर ही मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है. मनोज कुमार, अपर समाहर्ता राजस्वडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

