जांच प्रतिवेदन नहीं देने पर डीएम ने जतायी नाराजगीदरभंगा. डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में आइसीडीएस विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में बगैर पूर्व सूचना के अनुपस्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने एवं एक दिन का वेतन स्थगित रखने का आदेश दिया. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण प्रतिवेदन पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने कड़ी फटकार लगाते हुए निरीक्षण प्रतिवेदन गंभीरता से देने का निर्देश दिया. इस संबंध में सभी सीडीपीओ से स्पष्टीकरण पूछने का भी निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने प्रखंडों में जिला स्तरीय जांच टीम भेजकर निरीक्षण करने का भी आदेश दिया. स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया कि जांच प्रतिवेदन में दोषी पर चयनमुक्ति एवं आर्थिक दण्ड का प्रस्ताव रहना चाहिए. निरीक्षण की गुणवत्ता सही नहीं होने पर सीडीपीओ के विरुद्घ कार्रवाई हेतु विभाग को पत्र भेजा जाएगा. महिला पर्यवेक्षिकाओ द्वारा स्तरीय जांच प्रतिवेदन नहीं देने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की. अंतिम चेतावनी देते हुए उन्हांेने कहा कि उनकी सेवा भी समाप्त की जा सकती है. ‘ परवरिश ‘ योजना को डीएम ने महत्वाकांक्षी बताया. सभी बैंको को इस आशय का पत्र लिखने का निर्देश दिया कि इस योजना के लिए आवश्यक खाता अविलम्ब खोलें. बैठक में जिले के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
अनुपस्थित सीडीपीओ का वेतन काटा, पूछा स्पष्टीकरण
जांच प्रतिवेदन नहीं देने पर डीएम ने जतायी नाराजगीदरभंगा. डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में आइसीडीएस विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में बगैर पूर्व सूचना के अनुपस्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने एवं एक दिन का वेतन स्थगित रखने का आदेश दिया. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण प्रतिवेदन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement