9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवानगर पंचायत के विद्यालयों का डीपीओ ने लिया जायजा

दो के अलावे अन्य सभी विद्यालय मिले बंददरभंगा. सांसद कीर्ति झा आजाद द्वारा आदर्श ग्राम के रुप में विकसित करने की योजना में ग्राम पंचायत नवानगर नरमा का मध्याहन भोजन योजना के दल ने मंगलवार को निरीक्षण किया. पंचायत अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के निरीक्षण में मात्र दो विद्यालयों में एमडीएम संचालित मिला. वहीं अन्य विद्यालय […]

दो के अलावे अन्य सभी विद्यालय मिले बंददरभंगा. सांसद कीर्ति झा आजाद द्वारा आदर्श ग्राम के रुप में विकसित करने की योजना में ग्राम पंचायत नवानगर नरमा का मध्याहन भोजन योजना के दल ने मंगलवार को निरीक्षण किया. पंचायत अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के निरीक्षण में मात्र दो विद्यालयों में एमडीएम संचालित मिला. वहीं अन्य विद्यालय हड़ताल के कारण बंद पाये गये. एमडीएम के डीपीओ महेश्वर साफी एवं जिला समन्वयक शिव कुमार के निरीक्षण में मध्य विद्यालय नवहरपरती एवं प्राथमिक विद्यालय तुलापट्टी खुले थे तथा इन विद्यालयों में बच्चों को मध्याहन भोजन दिया जा रहा था. डीपीओ श्री साफी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय तुलापट्टी में मिड डे मिल मेनु के अनुसार दिया जा रहा था जबकि मध्या विद्यालय नवहर पट्टी पंजी संधारण को अपटूडेट रखने की सख्त हिदायत दी गयी. श्री साफी ने बताया कि पंचायत के इन विद्यालयों का आइवीआरएस से भी एमडीएम संचालित होने की रिपोर्ट आ रही थी जो निरीक्षण के क्रम में सत्य पाया गया. वहीं अलीनगर के इस पंचायत के अन्य मध्य विद्यालय अरकौल बालक, प्राथमिक विद्यालय अरकौल कन्या, प्राथमिक विद्यालय राजनटोल नवहरपट्ी में नियोजित शिक्षकों के हड़ताल के कारण शैक्षणिक कार्य, विकास कार्य सहित मध्याहन भोजन योजना का संचालन बंद पाया गया. जिला समन्वयक शिव कुमार ने बताया कि आइवीआरएस के क्रास वेरिफिकेशन में विद्यालयों में मध्याहन भोजन संचालन की स्थिति सही पायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें