दरभंगा . महानगर जदयू तकनीकी प्रक ोष्ठ की बैठक मिश्रटोला में शशिचंद्र पटेल की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए प्रक ोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामचरित्र प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी बूथों पर कमेटी गठित करने का निर्देश दिया. उन्होंने महाविलय का स्वागत करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया. डॉ अशोक सिंह ने कहा कि बिहार का विकास नीतीश कु मार के नेतृत्व में ही संभव है.
उन्होंने महाविलय से समरस व समता मूलक समाज स्थापित होने की बात कही. इस मौके पर दीपक सिन्हा, पिंकी कुमारी, इश्तेयाक आलम, प्रो. अनिल आजाद, कन्हैया ठाकुर, दीपक कुमार, मनीष राय आदि ने विचार व्यक्त किये. रेजाउल्लाह को अतिरिक्त प्रभार दरभंगा .
महानगर युवा राजद अध्यक्ष प्रशांत कुमार प्रसून की अध्यक्षता में वार्ड नंबर 32 में बैठक की गयी. बैठक में उपाध्यक्ष रेजाउल्लाह अंसारी क ो वार्ड 31, 32, 33, 37 व 38 के प्रभारी की जिम्मेवारी दी गयी. इस मौके पर आनंद कुंवर, नागेश ठाकुर, सोनू कुमार, हसन अशरफ, मो. वसीम, मो. हारुण, हैदरअली ने विचार व्यक्त किया. अवैध शराब बिक्री की शिकायत बिरौल (दरभंगा) . पर्री पंचायत स्थित टेंगराही चौक पर दुर्गा मंदिर परिसर के निकट नकली शराब की बिक्री खुलेआम की जा रही है. स्थानीय लक्ष्मी यादव ने बताया कि अंचल प्रशासन को लिखित शिकायत पर भी कोई कार्रवाई नहीं होने से युवाओं में भटकाव हो रहा है.