10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णाहुति के साथ शिवशक्ति महायज्ञ संपन्न

तारडीह. हवन, पूजन तथा आरती के साथ ही पूर्णाहुति उपरांत उजान में आठ अप्रैल से चल रहे शिवशक्ति महायज्ञ शनिवार को संपन्न हो गया. महायज्ञ में हुए विभिन्न कार्यक्रमों को लोगों ने बहुत सराहा. खासकर रामलीला की आक र्षक झांकी क्षेत्रवासी के लिए चर्चा का विषय बना रहा. रामउदित दास उर्फ मौनी बाबा के उद्घाटन […]

तारडीह. हवन, पूजन तथा आरती के साथ ही पूर्णाहुति उपरांत उजान में आठ अप्रैल से चल रहे शिवशक्ति महायज्ञ शनिवार को संपन्न हो गया. महायज्ञ में हुए विभिन्न कार्यक्रमों को लोगों ने बहुत सराहा. खासकर रामलीला की आक र्षक झांकी क्षेत्रवासी के लिए चर्चा का विषय बना रहा. रामउदित दास उर्फ मौनी बाबा के उद्घाटन व वेदाचार्य श्रीकर झा के नेतृत्व में 41 पंडितों द्वारा हवन, मंत्रोच्चार से 10 दिनों तक वातावरण अनुगंुजित होता रहा. पंडित जानकी शरण व्यास के भागवत कथा का लोगों ने श्रवण किया साथ ही उनके कहे बातों पर अमल करते हुए जीवन बिताने का वचन दिया. इस अवसर पर अयोध्या से आये कलाकारों द्वारा किये गये रामलीला आकर्षण का केंद्र रहा. समापन के अवसर पर स्वयं मौनी बाबा यज्ञ स्थल पहुंच पंडितों सहित आयोजन समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया. समिति के अध्यक्ष बलभद्र झा, सचिव योगेंद्र लाल दास उर्फ तिरपित भैया ने ग्रामीणों के साथ साथ समिति के युवा कार्यकर्त्ताओं के सहयोग की सराहना की. भगवान शिवशक्ति देवी के जयकारों के साथ यज्ञ का समापन हुआ. यज्ञ स्थल पर भीड़ को नियंत्रित करने सहित अप्रिय घटनाओं से लोगों को बचाने के लिए तीन थानों की पुलिस बल सदैव तत्पर दिखी जिस कारण वहां का माहौल शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. इस सहयोग के लिए आयोजन समिति ने खासकर एसएसपी मनु महाराज के प्रति आभार प्रकट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें