टला बड़ा हादसा, डंपर का चालक गिरफ्तारफ ोटो. 1परिचय. मकान से टकराया ट्रककमतौल. डीकेबीएम पथ पर थाना क्षेत्र के सिरहुल्ली के समीप एक ट्रक व डंपर में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. दोनों गाडि़यां सड़क किनारे लुढ़क गयी. ट्रक सड़क किनारे की एक मकान में टकरा कर रूक गयी. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. जिस तरह की घटना हुई उसमें घर में रहने वालों की जान भी जा सकती थी, किंतु सभी सुरक्षित बच गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. वहीं डंपर के चालक को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह कमतौल से दरभंगा की ओर डंपर (ओआर 14 आर 6453) आ रही थी. वहीं आलू-प्याज लदा ट्रक (बीआर 06 जी 3519) दरभंगा से कमतौल की ओर आ रही थी. इसी दौरान सिरहुल्ली के समीप डंपर के चालक ने गलत साइड में जा कर ट्रक को ठोकर मार दिया. इसमें दोनों वाहन काफी दूर जा कर सड़क से लुढ़क गये. इसमें ट्रक लुढ़क कर बिजली के ग्यारह हजार पोल को तोड़ते हुए किनारे अवस्थित चौकीदार लुटकुन पासवान के मकान से टकरा गया. बड़ी तेज आवाज हुई. लोग खौफजदा होकर दौड़ पड़े. घर के लोग भी दहशत से चिल्ला उठे. भागने के क्रम में चौकीदार की बहू जख्मी भी हो गयी. इसमें एक चापाकल भी क्षतिग्रस्त हो गया. चौकीदार श्री पासवान ने बताया कि इस बाबत थाने को सूचना दी गयी. इसके बाद घटना स्थल पर थाने की पुलिस आयी थी. वहीं डंपर के चालक को हिरासत में ले लिया गया है.
BREAKING NEWS
ट्रक व डंपर में सीधी टक्कर, मकान से टकरया ट्रक
टला बड़ा हादसा, डंपर का चालक गिरफ्तारफ ोटो. 1परिचय. मकान से टकराया ट्रककमतौल. डीकेबीएम पथ पर थाना क्षेत्र के सिरहुल्ली के समीप एक ट्रक व डंपर में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. दोनों गाडि़यां सड़क किनारे लुढ़क गयी. ट्रक सड़क किनारे की एक मकान में टकरा कर रूक गयी. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement