13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झंझारपुर में डाका, महिला की हत्या

झंझारपुर : आरएस शिविर पिकेट अंतर्गत शिवपुरी मोहल्ला में बुधवार की देर रात रिटायर्ड शिक्षक चंद्रशेखर चौधरी के घर अपराधियों ने धावा बोला. इस दौरान करीब 1.25 लाख की संपत्ति लूट ली. डकैती के क्रम में गृहस्वामी समेत परिवार के अन्य सदस्यों को लाठी-डंडा व लोहे के रॉड से जमकर पीटा गया. इसमें गृहस्वामी की […]

झंझारपुर : आरएस शिविर पिकेट अंतर्गत शिवपुरी मोहल्ला में बुधवार की देर रात रिटायर्ड शिक्षक चंद्रशेखर चौधरी के घर अपराधियों ने धावा बोला. इस दौरान करीब 1.25 लाख की संपत्ति लूट ली.
डकैती के क्रम में गृहस्वामी समेत परिवार के अन्य सदस्यों को लाठी-डंडा व लोहे के रॉड से जमकर पीटा गया. इसमें गृहस्वामी की पत्नी त्रिपुरारी देवी की मौके पर ही मौत हो गयी.
वहीं गृहस्वामी चंद्रशेखर चौधरी, उनके पुत्र प्रकाश चंद्र चौधरी व इनकी पत्नी अनुपम चौधरी घायल हो गये. गृहस्वामी व उनकी बहू को डीएमसीएच रेफर किया गया.
बाद में परिजनों ने उन्हें दरभंगा स्थित आरबी मेमोरियल अस्पताल में भरती कराया है, जहां दोनों की हालत गंभीर है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बगल के एक बगीचे से लूटे गये कुछ कपड़े व चांदी के जेवरात बरामद किये हैं. वहीं पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो लोगों को हिरासत में लिया है. इनसे पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि देर रात करीब दो बजे चंद्रशेखर चौधरी के
घर पर अपराधियों ने धावा बोला. चहारदीवारी फांद कर सभी घर में घुसे. फिर गृहस्वामी के कमरे को खटखटाया. गृहस्वामी की पत्नी त्रिपुरारी देवी ने कमरा खोला, तो आठ-दस युवकों को हाथ में लाठी-डंडा, लोहे का रॉड व चाकू लिये खड़ा देखा. सभी की उम्र 25 से 30 साल के बीच थी. सभी कच्छा व बनियान में थे. इन्हें देख त्रिपुरारी देवी चिल्लाने लगीं, तो अपराधियों ने लोहे के रॉड से उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. देर तक पिटाई करते रहे, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.
शोर सुनकर घर के दूसरे कमरे में सो रहे गृहस्वामी, उनके पुत्र प्रकाश चंद्र चौधरी व बहू अनुपम चौधरी बाहर आये. इन लोगों ने विरोध किया, तो अपराधियों ने सभी का रस्सी से हाथ-पैर बांध दिया और जमकर पीटा. इसमें तीनों घायल हो गये. घायलों को झंझारपुर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने चंद्रशेखर चौधरी व अनुपम को डीएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन, परिजनों ने दोनों को आरबी मेमोरियल में भरती कराया है, जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जाती है.
आधा घंटा तक किया लूटपाट
अपराधियों ने परिजनों को मारपीट कर घायल करने के बाद घर में लूटपाट शुरू किया. बारी-बारी से सभी कमरे में रखी अलमारी व अन्य सामान को तोड़ कर सामान लूटने का प्रयास किया.
लेकिन, इसमें डकैतों को बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी. तब घर में रखे कुछ कीमती कपड़े, सोने व चांदी के जेवरात के अलावे पिता-पुत्र के जेब से करीब पांच हजार नकद ले लिया. परिजनों की मानें तो कुल करीब 1.25 लाख की संपत्ति की लूट हुई है. डकैतों ने करीब आधा घंटा तक वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान सभी अपराधी काफी आक्रोशित दिख रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें