Advertisement
लौकहा में किसान के घर सात लाख की संपत्ति लूटी
खुटौना/लौकहा : लौकहा थाना से महज सात सौ मीटर दूर स्थित पहाड़ी टोला में अपराधियों ने बुधवार देर रात किसान राजाराम महतो के घर पर धावा बोल कर नकदी समेत सात लाख की संपत्ति लूट ली. इस दौरान गृहस्वामी समेत अन्य सदस्यों को हथियार का भय दिखा कर अपने कब्जे में कर लिया था. दहशत […]
खुटौना/लौकहा : लौकहा थाना से महज सात सौ मीटर दूर स्थित पहाड़ी टोला में अपराधियों ने बुधवार देर रात किसान राजाराम महतो के घर पर धावा बोल कर नकदी समेत सात लाख की संपत्ति लूट ली. इस दौरान गृहस्वामी समेत अन्य सदस्यों को हथियार का भय दिखा कर अपने कब्जे में कर लिया था. दहशत फैलाने के लिये तीन राउंड फायरिंग भी की गयी. वारदात के दौरान महिलाओं से छेड़छाड़ किये जाने की शिकायत भी मिली है.
सूचना पर मौके पर फुलपरास डीएसपी कुंदन कुमार समेत लौकहा व खुटौना थाना पुलिस पहुंची. पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. पुलिस ने मौके से एक गोली का खोखा बरामद किया है. खुटौना के परबतिया टोल से गोमा मियां नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. जबकि, बगल के ईंट-भट्ठा के पोखर से लूटा गया एक ब्रिफकेश बरामद किया गया है. पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.
बताया जाता है कि अपराधियों ने पहाड़ी टोला निवासी राजाराम महतो के घर पर साढ़े बारह बजे के आसपास धावा बोला. 25-30 की संख्या में आये डकैतों ने घर के मुख्य द्वार में लगे ग्रिल को तोड़ कर आंगन में प्रवेश किया. ग्रिल टूटने की आवाज पर घर के लोग आंगन में आये, तो अपराधियों ने हथियार के दम पर सभी को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद बारी-बारी से घर की सभी महिलाओं के गहने उतरवा लिया. इसके बाद घर के सभी आठ कमरों में लूटपाट की. इस क्रम में 10 हजार नकद, पांच लाख के जेवरात व दो लाख मूल्य के कपड़े लूट लिये.
महिलाओं से छेड़छाड़
लूटपाट के क्रम में घर की महिलाओं को कमरे में ले जाकर सामान की जानकारी मांगते रहे. इस क्रम में महिलाओं से छेड़छाड़ भी की गयी. महिलाओं ने जब विरोध किया, तो अपराधियों ने फायरिंग कर दी. डकैतों ने एक घंटा तक लूटपाट की. डेढ़ दर्जन अपराधी लूटपाट कर रहे थे. वहीं एक दर्जन डकैतों ने सड़क पर घेराबंदी कर रखी थी.
तीन राउंड गोली चलायी
वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों के गिरोह को चिह्न्ति कर लिया गया है. पुलिस की सघन छापेमारी जारी है. एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही सभी अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा.
राजेश कुमार, एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement