Advertisement
नासिक व उज्जैन में इस वर्ष बन रहा कुंभयोग
दरभंगा :ज्योतिष शोध केंद्र के तत्वावधान में अखिल भारतीय मैथिल महासभा भवन में गुरुवार को पंडित कालीकांत मिश्र की अध्यक्षता में हुई पंडितों की सभा में पंचांगों में तिथि, पर्व एवं शुद्धि संबंधी विभिन्न मुहूत्तरे पर एकरूपता रखने का निर्णय लिया गया. वर्ष 2015-16 (सन् 1423 साल) में मिथिला से प्रकाशित होने वाले सभी पंचांगों […]
दरभंगा :ज्योतिष शोध केंद्र के तत्वावधान में अखिल भारतीय मैथिल महासभा भवन में गुरुवार को पंडित कालीकांत मिश्र की अध्यक्षता में हुई पंडितों की सभा में पंचांगों में तिथि, पर्व एवं शुद्धि संबंधी विभिन्न मुहूत्तरे पर एकरूपता रखने का निर्णय लिया गया. वर्ष 2015-16 (सन् 1423 साल) में मिथिला से प्रकाशित होने वाले सभी पंचांगों में मुहूत्तरे, तिथि एवं पर्व एकरूपता रखने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया.
बैठक में विश्वविद्यालय पंचांग के पंडित रामचंद्र झा, पंडित शिवेंद्र झा, पंडित राकेश कुमार झा, विद्यापति पंचांग के पंडित देवकीनंदन झा, महावीर पंचांग के पंडित बुधन ओझा, वैदेही तथा अपराजिता पंचांग के अजय मिश्र शामिल हुए. ज्योतिष शोध केंद्र के निदेशक सह सचिव भी इस मौके पर उपस्थित थे.
बैठक में सर्वसम्मति से यह घोषणा की गयी कि इस वर्ष नासिक में 13 सितंबर को तथा उज्जैन में 21 मई 2016 से कुंभयोग है. एक वर्ष के अभ्यंतर में दो कुंभयोग को ज्योतिषों ने शुभ सूचक बताया.
इस वर्ष के विशिष्ट पर्व त्योहार
रक्षाबंधन- 29 अगस्त 2015
कृष्णाष्टमी- 6 सितंबर
कलश स्थापन – 13 अक्तूबर
विजयादशमी – 22 अक्तूबर
कोजागरा – 27 अक्तूबर
दीपावली – 11 नवंबर
छठ- 17, 18 नवंबर
विवाह पंचमी – 16 दिसंबर
नरक निवारण चतुर्दशी- 7 फरवरी 2016
सरस्वती पूजा – 13 फरवरी
होली – 24 मार्च
रामनवमी – 15 अप्रैल
इस वर्ष के विवाह मुहूर्त्त
नवंबर 2015 – 23, 26 व 27
दिसंबर – 2, 3, 6, 7, 11, 13 व 14
जनवरी 2016 – 17, 20, 28, 29 व 31
फरवरी – 1, 3, 4, 8, 17, 22, 24, 25 व 29
मार्च – 3, 4, 6,7, 9, 10 व 11
अप्रैल – 17, 18, 21, 22, 24, 27, 28 व 29
मई- 1 व 4
जून – 27 व 29
जुलाई- 1, 8, 10, 11, 13 व 14 (सभारंभ 8 जुलाई 2016 से 14 जुलाई 16 तक )
द्विरागमन मुहूर्त्त
नवंबर 2015 – 27, 29 व 30
दिसंबर- 13
मार्च 2016 – 10 व 11
अप्रैल – 8, 21, 22, 25, 27
मई – 9, 11 व 12
उपनयन (यज्ञोपवीत) मुहूर्त्त
फरवरी 2016- 17 व 18
मार्च – 11 व 18
अप्रैल 11 व 18
मुंडन मुहूर्त्त
नवंबर 2015- 23, 27 व 30
जनवरी 2016- 21 व 29
फरवरी – 10 व 17
मार्च – 11
अप्रैल – 25
मई- 9, 11, 19 व 23
जून – 6 व 9
जुलाई – 6 व 11
गृहारंभ मुहूर्त्त
अगस्त 2015- 1 व 3
अक्तूबर – 22, 23, 30 व 31
नवंबर – 21, 23 व 27
फरवरी 2016- 17, 20, 24, 25 व 27
गृहप्रवेश मुहुर्त्त
अक्तूबर 2015- 22, 23 व 26
नवंबर- 21, 23
फरवरी 2016- 17, 18, 19 व 20
अप्रैल – 18
जुलाई- 11 व 13
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement