Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि में 11वां दीक्षांत समारोह नागेंद्र झा स्टेडियम में अब 21 नवंबर को होगा. पहले यह आयोजन 16 अक्तूबर को निर्धारित था. मौसम से संबंधित तात्कालिक समस्या के कारण तब आयोजन को स्थगित कर दिया गया था. अगले संभावित तिथि की स्वीकृति का प्रस्ताव राजभवन भेजा गया था. 21 नवंबर को आयोजन के विश्वविद्यालय के प्रस्ताव को राजभवन ने स्वीकृत कर दिया है. दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान करेंगे. बता दें कि विवि की ओर से आयोजन को लेकर सभी तैयारी पहले से ही पूरी की जा चुकी है. नयी तिथि की स्वीकृति के बाद तैयारियों की समीक्षा की जा रही है.
समारोह में सहभागिता को लेकर 1147 छात्र-छात्राओं ने कर रखा है आवेदन
दीक्षांत समारोह में सहभागिता के लिए पीएचडी, एमबीए एवं पीजी के कुल 1147 छात्र-छात्राओं ने आवेदन कर रखा है. इन्हीं छात्र-छात्राओं की समारोह में उपाधि प्रदान की जाएगी. इसमें पीएचडी एवं एमबीए के कुल 88, पीजी के विज्ञान संकाय के 442, सामाजिक विज्ञान संकाय के 315, मानविकी के 164, वाणिज्य के 109 एवं शिक्षा के 13 छात्र-छात्रा शामिल हैं.मुख्य अतिथि में बदलाव की संभावना
चर्चा है कि दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि गांधी नगर केंद्रीय विश्वविद्यालय गुजरात के कुलपति प्रो. आर एस दूबे ने समारोह में भाग नहीं ले पाने की मौखिक सूचना विवि को दे दी है. ऐसी स्थिति में संभावना जताई जा रही है कि समारोह के मुख्य अतिथि में बदलाव हो सकता है. अभी तक इस मामले में अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है. विशिष्ट अतिथियों में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, बनारस के कुलपति प्रो. एके त्यागी तथा आइआइटी पटना के निदेशक प्रो. एके सिंह का भाग लेना अभी तक तय है.तैयार की जा चुकी है उपाधि
एक जनवरी से 31 दिसंबर 2024 तक के एवार्डेड एवं अधिसूचित पीएचडी छात्रों को दी जाने की उपाधि तैयार कर ली गयी है. इसमें पीजी के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय से जुड़े विषयों के 4393, विज्ञान संकाय के 2610, वाणिज्य संकाय के 926, एमएड के 81 एवं एमबीए के 90 तथा पीएचडी की 142 उपाधि शामिल है. समारोह में पीएचडी के अलावा 23 पीजी विषयों के साथ एमबीए व एमएड यानी कुल 25 विषय के छात्रों को उपाधि मिलेगी. समारोह के दौरान कुलाधिपति के हाथों 25 विषयों के छात्रों के बीच 26 गोल्ड मैडल वितरित किये जायेंगे. 25 विषयों में ओवर ऑल टापर छात्र को एक अतिरिक्त गोल्ड मेडल मिलेगा.
विषय – मेडल का नाम
गणित (कला) – द्वारिकानाथ झा मेमोरियल गोल्ड मेडलवनस्पति विज्ञान – निर्मला देवी मेमोरियल गोल्ड मेडलरसायन विज्ञान – डॉ नीलाम्बर चौधरी मेमोरियल गोल्ड मेडलगणित – विश्वनाथ झा मेमोरियल गोल्ड मेडलभौतिकी – शकुंतला शर्मा मेमोरियल गोल्ड मेडलजंतु विज्ञान – शिवनाथ वर्मा मेमोरियल गोल्ड मेडलअंग्रेजी – पांडेय श्रीकांत शर्मा मेमोरियल गोल्ड मेडलहिंदी – पंडित कमलकांत चौधरी मेमोरियल गोल्ड मेडलमैथिली – डॉ नागेंद्र झा मेमोरियल गोल्ड मेडल दर्शनशास्त्र – बद्रीनारायण झा मेमोरियल गोल्ड मेडलसंस्कृत – डॉ नागेंद्र झा ज्योति मेमोरियल गोल्ड मेडलउर्दू – श्रीपतिशरण प्रसाद सिंह मेमोरियल गोल्ड मेडलनाट्यशास्त्र – महेंद्र मलंगिया गोल्ड मेडलसंगीत – प्रो. उमाकांत चौधरी मेमोरियल गोल्ड मेडलएआइएच – डॉ परमेश्वर झा मेमोरियल गोल्ड मेडलअर्थशास्त्र – महाज्ञान मेमोरियल गोल्ड मेडलभूगोल – शांति झा मेमोरियल गोल्ड मेडलइतिहास – नागेश्वर चंद्रमुखी मेमोरियल गोल्ड मेडलगृहविज्ञान – सुरसरि देवी मेमोरियल गोल्ड मेडलराजनीति विज्ञान- डॉ इंद्रदेव शर्मा मेमोरियल गोल्ड मेडलमनोविज्ञान – पंडित चंद्रकांत चौधरी मेमोरियल गोल्ड मेडलसमाजशास्त्र – सुधा चौधरी मेमोरियल गोल्ड मेडलवाणिज्य – कामेश्वर माया मेमोरियल गोल्ड मेडलएमबीए – धैर्य नारायण झा मेमोरियल गोल्ड मेडलएमएड – राधाकांत झा मेमोरियल गोल्ड मेडलगणित – जगदीश सिंह मेमोरियल बेस्ट पोस्ट ग्रेजूएट गोल्ड मेडलडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

