दरभंगा : परिवहन विभाग ने सोमवार की देर रात छापामारी अभियान चलाकर छह ओवरलोड ट्रक जप्त किया. दो ट्रक से एक लाख 72 हजार 412 रुपया वसूल किये गये. जुर्माना अदा नहीं करने वाले चार ट्रक को एपीएम एवं लहेरियासराय थाना परिसर में लगा दिया गया.
एमबीआइ संजय कुमार ने बताया कि ओवरलोड वाहनों की धरपकड़ के लिए पूरी रात छापामारी की गयी. मार्बल लदे ट्रक को एकमी घाट बाइपास से पीछा करते हुए शोभन के पास पकड़ा गया. इससे एक लाख सात हजार 412 रुपया, बेंता थाना क्षेत्र से ओवरलोड बालू लइे ट्रक से 65 हजार रुपये की वसूली की गई.