हायाघाट (दरभंगा) : जिले के हायाघाट प्रखंड के बांसडीह गांव के एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत ओड़िशा के संबलपुर जिले के परमानपुर इलाके में सड़क हादसे में हो गयी. मृतकों की पहचान दरभंगा जिले के हायाघाट थाने के बांसडीह निवासी स्व. मो नौमान के 43 वर्षीय पुत्र सैयद आलम, 40 वर्षीय मो तैयब एवं उसके बड़े भाई मो नैयर के 26 वर्षीय पुत्र मो वकार आलम के रूप में हुई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि परमानपुर इलाके में मेला लगा था. मेले में सड़क किनारे स्टाल लगाकर तीनों लोग दुकानें चला रहे थे. घटना के दिन 21 जनवरी को सुबह करीब चार बजे सभी एक साथ दुकान के अंदर सो रहे थे. इसी बीच, एक अनियंत्रित ट्रक आधा दर्जन दुकानों को रौंदते हुए निकल गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, तीन लोग घायल हो गये. मृतक के भाई मो नैयर ने बताया कि पिछले कई वर्षों से उसके भाई व पुत्र ओड़िशा के संबलपुर जिले में बैग, जूता-चप्पल, बेल्ट आदि की दुकान चला रहे थे. पांच रोज पहले ये लोग परमानपुर इलाके में लगे मेले में दुकान लगाये थे. उन्होंने बताया कि घटना में उनके दो भाई और एक पुत्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बुधवार को पैतृक गांव में एंबुलेंस से तीनों शवों को लाया गया. घटना की सूचना आग की तरह पूरे इलाके में फैल गयी. मृतकों के घर पर लोगों का तांता लग गया. बीडीओ राकेश कुमार, सीओ कमल प्रसाद साह, थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर, उपप्रमुख फकरे आजम भी गांव पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी.