डीएमसीएच परिसर में हेलीपैड निर्माण स्थल का किया निरीक्षण
Advertisement
डीएम ने लिया विकास कार्यों का जायजा
डीएमसीएच परिसर में हेलीपैड निर्माण स्थल का किया निरीक्षण दरभंगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जिला में संभावित भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गई है. बेनीपुर प्रखण्ड के तरौनी पंचायत के मुर्तुजापुर गांव में विकास एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों/योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से किया जा रहा है. मुर्तुजापुर में अवस्थित भटोखर […]
दरभंगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जिला में संभावित भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गई है. बेनीपुर प्रखण्ड के तरौनी पंचायत के मुर्तुजापुर गांव में विकास एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों/योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से किया जा रहा है. मुर्तुजापुर में अवस्थित भटोखर पोखर का सौदर्यीकरण कार्य तेजी से किया जा रहा है. सभी संबंधित पदाधिकारी अपने-अपने विभाग के कार्यों को प्राथमिकता देकर सम्पन्न करा रहे हैं.
डीएम त्यागराजन एसएम ने बुधवार को मुर्तुजापुर गांव जाकर निर्माण कार्यों का जायजा लिया. संबंधित एजेंसी एवं संवेदकों को तीव्र गति से गुणवत्तापूर्ण कार्य सम्पन्न करने को कहा. बाद में उन्होंने डीएमसीएच परिसर जाकर एक हेलीपैड निर्माण कराने के लिए स्थल निरीक्षण किया. कार्यपालक अभियंता, भवन संरचना प्रमण्डल को उक्त स्थल पर हेलीपैड के निर्माण की उपयुक्तता की जांच कर बताने को कहा. निरीक्षण के दौरान अनुमण्डल पदाधिकारी सदर राकेश गुप्ता, एसडीपीओ अनोज कुमार, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल दिलीप कुमार एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे.
ऑटो पलटने से महिला जख्मी
दरभंगा. सैदनगर पेट्रोल पंप के समीप एक ऑटो पलट गया. घटना में विशनपुर थाना क्षेत्र के डीहरामपुर निवासी श्याम नारायण मिश्र की 60 वर्षीया पत्नी बुन्नी देवी घायल हो गयी. साथ जा रहे अन्य लोग भी चोटिल हो गये. जख्मी बुन्नी का उपचार डीएमसीएच में चल रहा है. पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है. ड्राइवर फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement