दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. अपहृता की मां की ओर से थाना में आवेदन दिया गया है. 17 अक्तूबर की शाम उनकी पुत्री नमक खरीदने के लिए बाजार गयी थी.
इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी. खोजबीन के बावजूद उसके विषय में जानकारी नहीं मिली. 19 अक्तूबर को किसी अनजान व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर फोन किया. नाम व पता पूछने पर धमकी देने लगा. लहेरियासराय थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर बरामदगी के लिए प्रयास किया जा रहा है.